नई दिल्ली: वीरवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हुयी तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में संजू सैमसन ने भारत को शुरुआती झटकों के बावजूद शारदूल ठाकुर के साथ मिलकर भारत को जीत के मुहाने पर पहुंचा दिया, लेकिन आखिरी दो ओवरों में तब कुछ ऐसा हुआ, जो क्रिकेटफैंस का कोच वीवीएस लक्ष्मण सहित तमाम लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. लक्ष्मण के चेहरें पर गुस्से के भाव साफ देखे जा सकते थे. और वजह बने आवेश खान l
दरअसल बारिश के कारण 40 ओवरे के हो चुके मुकाबले में भारत को जीत के लिए आखिरी 2 ओवरों में 37 रन बनाने थ, लेकिन इस ओवर में स्ट्राइक आवेश खान के पास थी. ऐसे समय में कोई भी निचले क्रम का बल्लेबाज किसी तरह एक रन चुराकर संजू सैमसन को स्ट्राइक देता, लेकिन पता नहीं आवेश खुदको क्या समझ रहे थे और क्या निर्देश देकर उन्हें भेजा गया था कि इस लंबू पेसर ने रबाडा की गेंदों को शुरुआत से ही उड़ाने की कोशिश की.
नतीजा यह रहा कि ओवर की शुरुआती दो गेंद उन्होंने खराब कर दी. तीसरी गेंद को उड़ाने की फिर से कोशिश में दो रन आए, तो चौथी गेंद फिर बेकार चली गयी. और पांचवीं गेंद पर आवेश आउट होकर लौट गए. मतलब जब टीम को जीतने के लिए 12 गेंदों पर 37 रन बनाने थे, तो आवेश ने पारी के 39वें ओवर से पांच गेंदों पर सिर्फ दो रन का योगदान दिया. और उनकी यह गलती भारत की हार की एक बड़ी वजह बन गयी. और सोशल मीडिया ने आवेश को जमकर खरी-खोटी सुनायी है. यह देखिए फैन आवेश के लिए क्या कह रहा है l