रायपुर वॉच

छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बढ़ाने खेलकूद को बढ़ावा दिया जा रहा : मुख्यमंत्री

Share this

हर गांव हर ब्लाक हर जिले में स्थानीय खेलों का आयोजन होगा

मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के ब्रोशर का विमोचन किया

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की संपूर्ण जानकारियों के लिए तैयार किया गया है ब्रोशर

मुख्यमंत्री महिला कबड्डी खिलाडियों के बीच पहुंचे

खिलाड़ियों से परिचय लेकर उनका हौंसला बढ़ाया

रेफरी की सीटी बजाकर मैच की शुरुआत की
HCM ने फुगड़ी खेल की सीटी बजाकर शुरूआत की

खिलाड़ी का हाथ उठाकर विजेता घोषित किया
भौंरा चलाकर और बाटी खेलकर मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया

टर्मिनेटर रायल चैलेंजर्स ने सुपर किंग्स को 28 रनों से हराया
राजधानी के पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के मैदान में चल रहे टर्मिनेटर ट्राइएंगुलर सीरीज सीजन-दो का चौथा मैच टर्मिनेटर सुपर किंग्स और टर्मिनेटर रायल चैलेंजर्स के बीच बुधवार को खेला गया। इसमें चैलेंजर्स ने किंग्स को 28 रनों से हरा दिया। टर्मिनेटर रायल चैलेंजर्स ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरे चैलेंजर्स के बल्लेबाज युवराज पटेल के 28 रन, कप्तान आदित्य सिंह के 48 रन और दिनेश मानिकपुरी के 36 रनों की मदद से 196 रन का स्कोर किया। सुपर किंग्स की ओर से मोहित नासा और कप्तान अमितेश मिश्रा ने चार-चार विकेट लिए। इनके अलावा स्वयं पांडेय ने एक विकेट लिया। बल्लेबाज मोहित नासा के 40 रन, आलोक राठौर के 32 रन और कप्तान अमितेश मिश्रा के 24 रन के बावजूद सुपर किंग्स निर्धारित लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई। टर्मिनेटर रायल चैलेंजर्स के गेंदबाज भूपेंद्र जोशी, आदित्य सिंह और अरनव खंडेलवाल ने दो-दो और जय पांडेय ने एक विकेट लिए। सुपर किंग्स 168 रनों पर आल आउट हो गई। टर्मिनेटर रायल चैलेंजर्स के कप्तान आदित्य सिंग को मैन आफ द मैच चुना गया। पांचवा मैच टर्मिनेटर नाइट राइडर्स और टर्मिनेटर सुपर किंग्स के बीच सुबह नौ बजे खेला जाएगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *