दिलहरण चंद्रा/ जैजैपुर : क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बहेराडीह में जय भीम किसान समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों के द्वारा पढाई कर रहे बच्चों के लिए मोहल्ला स्कूल पहुंच कर शिक्षक को ब्लैक बोर्ड व चाक का वितरण किया गया। शिक्षक से मुलाकात कर बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए, शिक्षा गुणवत्ता पर हर संभव सहयोग करने का भरोसा समिति द्वारा दिया गया। शिक्षक से निवेदन किया गया कि अशासकीय स्कूल में पढाई कर रहे गांव के बच्चों को भी मोहल्ला स्कूल में शिक्षा प्रदान करने की बात कही गई। साथ ही स्कूल संचालन हेतु रंगमंच की साफ सफाई कर पोताई भी समिति के सदस्यों द्वारा किया गया। इस अवसर पर जय भीम किसान समिति बहेराडीह के अध्यक्ष हीरा लाल पात्रे सहित सचिव हीरा लाल यादव, कोषाध्यक्ष राजू हरवंश, सदस्यगण रोशन बंजारे, विक्रम पात्रे, नरेश यादव, धनेश बंजारे, राजेन्द्र हरवंश, परसराम चौहान, देव प्रसाद पात्रे, अर्जुन कुमार, संदीप पात्रे, राकेश बंजारे तथा ग्राम वासी उपस्थित थे।
- ← सार्वजनिक स्थानों पर 596 नागरिकों के खिलाफ मास्क नहीं पहनने पर 17 हजार 460 का जुर्माना
- सीएम निवास में शैक्षणिक संस्थानों से एमओयू पर किए गए हस्ताक्षर →