खरसिया ब्यूरो (विकास ज्योति अग्रवाल) l वर्षों से विजयदशमी के दिन शस्त्र पूजा की परंपरा चली आ रही है । परंपरा के अनुसार प्रतिवर्ष जिले के सभी थाना, चौकी एवं पुलिस लाइन शस्त्रागार में रखे शस्त्रों की साफ-सफाई कर विधि विधान से पूजा किया जाता है ।इसी क्रम में आज थाना खरसिया में प्रभारी नंदकिशोर गौतम तथा चौकी में प्रभारी अमिताभ प्रकाश खांडेकर पूजन कार्यक्रम में शस्त्रागार के शस्त्रों एवं पुलिस वाहनों की विधि विधान, मंत्रोच्चार के साथ पूजन महाकाली की आराधना के साथ हवन शांति किया गया।साथ ही दोनों प्रभारियों द्वारा पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों के साथ जिलेवासियों को विजयादशमी पर्व की बधाई देते हुए उनके सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना किये ।
- ← Aaj Ka Panchang: आज 06 अक्टूबर 2022 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह
- CRIME : अपराधियों के हौसले बुलंद, बस स्टैंड में पुलिस आरक्षक के साथ मारपीट, वाहन में भी किया तोड़फोड़.. →