प्रांतीय वॉच

बयानबाजी छोड़ बदहाल सड़को पर ध्यान दे पीडब्ल्यूडी मंत्री : विकास दीवान

Share this

सांसद सरोज पांडेय पर मंत्री द्वारा की गई टिप्पणी पर भाजपा का जवाब

संजय महिलांग / बेमेतरा। भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री व राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय पर छत्तीसगढ़ की गृह व पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू द्वारा दिए गए बयान की भाजपा ने घोर निंदा की है, औऱ उन्हें बयान देने के बजाय बचे खुचे कार्यकाल में कुछ काम करने सलाह दी है।भाजपा जिला महामंत्री विकास धर दीवान ने मंत्री साहू पर व्यंग्य करते हुए कहा कि गुरु के गाँव म डबरा हे,पीडब्ल्यूडी मंत्री लबरा हे। उन्होंने कहा कि ताम्रध्वज साहू जब सांसद थे, नवागढ़ विधानसभा के तब बघुली नवरंगपुर सड़क का पैदल निरीक्षण किये थे औऱ सत्ता आते ही गुरु को गचका दे गए। सांसद सरोज पांडे पर टिप्पणी के पहले मंत्री स्वयं शंखपुष्पी का सेवन करे, याददाश्त ठीक हो जाएगा।

ज्ञात हो कि सरोज पाण्डेय द्वारा पिछले 15 दिन पहले अकलतरा की गड्ढों वाली सड़क का विडीओ बनाने के बाद से छत्तीसगढ़ की ख़राब सड़कों का मामला रायपुर सही दिल्ली में उछला था, जिसके बाद लगातार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सही प्रदेश के सभी मंत्रीयों एवं कांग्रेस के नेताओं के निशाने पर राज्यसभा सांसद निशाने में आ गईं हैं। जिसके बाद मुख्यमंत्री सही कई नेताओं ने ख़राब सड़क के लिए पूर्ववर्ती सरकार की ज़िम्मेदार बताया।

उसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ के गृह एवं पीडब्लूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी दो दिन पहले विवादित बयान देते हुए कहा था की सरोज पाण्डेय अपना चार्मिंग फ़ेस दिखाते विडीओ बनाती हैं कभी हमारी चिकनी सड़क का भी विडीओ बनाए। उसके बाद इसको लेकर विवाद बहुत बढ़ गया और भाजपा ने इस महिला अपमान से जोड़ते हुए गृह मंत्री से इस्तीफ़े की माँग कर डाली। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा रेखा शर्मा ने भी ताम्रध्वज के बयान की निंदा की और कहा कि एक तरह विपक्ष विकास की बात कर रहा है और गृह मंत्री कौन कैसा दिख रहा है उस पर बोल रहे हैं।

इसके बाद सोमवार को सरोज पाण्डेय ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गाँधी को पत्र लिख कर नवरात्रि की बधाई दी और कहा की मातृशक्ति के आराधना के महापर्व पर आपको एक महिला और एक बेटी की माँ होने के नाते पत्र लिखने को मजबूर हो गई हूँ। उन्होंने लिखा कि आपके मंत्री ने भाषा की मर्यादा को लांघा है।उनसे आपको तुरंत इस्तीफ़ा लेना चाहिए।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *