रायपुर वॉच

CG Crime : कलयुगी पिता ने सगी बेटी को बनाया हवस का शिकार…आरोपी गिरफ्तार

Share this

तिल्दा-नेवरा।  एक तरफ शक्ति रुपी मां दुर्गा की पूजा की जा रही है, कन्याओं को भोज कराया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर तिल्दा में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है।यहां एक कलयुगी पिता ने अपनी नाबालिक बेटी के साथ रेप किया। घटना उस समय हुई जब दोपहर को बच्ची घर में अकेली सोई हुई थी, तभी आरोपी पिता ने उसे अपने हवस का शिकार बनाया है। पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

थाना प्रभारी मोहसिन खान ने बताया कि तिल्दा के समीप गांव में रहने वाला पिता पेशे से मजदूरी का काम करता है उसकी पत्नी 2 साल पहले पति के साथ आपसी विवाद के चलते बेटी को पिता के पास छोड़कर चली गई है। उसके बाद से बेटी पिता के साथ रह रही थी। कुछ दिन पहले वह जब दोपहर को घर में अकेली सोई हुई थी तो उसका पिता कमरे में आ गया और मासूम बेटी के साथ रेप किया।

उसके बाद बेटी को जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि यदि यह बात किसी को बताई तो वह उसके मां को भी मार डालेगा। इस बात की जानकारी उन्होंने किसी तरह अपने मां तक पहुंचाई और बाद में तिल्दा थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत पुलिस से की। रिपोर्ट के बाद पुलिस ने पहले बारीकी से तहकीकात की और बच्ची का डॉक्टरी परीक्षण कराया।

जिसमें रेप होने की बात स्पष्ट हो गई। उसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ पास्को एक्ट की गंभीर धाराएं लगाकर जुर्म दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *