प्रांतीय वॉच

वन्यपट्टा धारी किसानों का पंजीयन नही ,भाजपा धरना प्रदर्शन,आंदोलन और आमरण अनशन करेगी-मधुसुदन यादव

Share this

रवि मुदिराज/ राजनांदगांव : वनांचल क्षेत्र के वन्य पट्टा धारी कृषकों का प्रशासन पंजीयन नही कर रही है ,जिससे हजारों हजार किसान भयभीत एवं परेशान है ,जिनके हितार्थ भाजपा अतिशीघ्र कलेक्टर को ज्ञापन सौपेंगी ,धरना प्रदर्शन भी करेगी एवम आवश्यकता पड़ने पर आमरण अनशन भी करेगी।जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने कहा कि  कभी गिरदावरी के नाम पर किसानों का मेढ़ एवम बाडी को काटकर उनके धान के रकबे को कम किया जा रहा है तो कंही पंजीयन के नाम पर परेशान किया जा रहा है किंतु वन्य क्षेत्रोँ में धान की खेती कर रहे  वन्य पट्टाधारी कृषकों का तो पंजीयन ही नही किया जा रहा है ,जो उनके साथ अन्याय है जबकि इन्हें खाद,बीज खरीदने के लिए सरकार ने ऋण भी दिया है।श्री यादव ने कहा वन्यपट्टा धारी एक भी कृषकों का जिन्होंने धान की खेती की है उनका पंजीयन नही किया जाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है जिससे ये कृषक भयभीत एवम आशंकित है क्योंकि कोरोना काल से उनकी अर्थव्यवस्था पहले से चौपट है और अब ये कृषक अपने अधिकारों के लिए अधिकारियों के चौखट पर दर दर भटक रहे है। श्री यादव ने कहा कि उनके धान को नही खरीदने की मंशा एवम राजकीय कोष से धन नही देने की मंशा इन किसानों के हितों के विपरीत है जिसे भारतीय जनता पार्टी बर्दाश्त नही करेगी एवम अतिशीघ्र मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपेंगी ,और उसके बाद चरणबद्ध तरीके से आंदोलन एवं धरना प्रदर्शन करेंगे और जरूरत पड़ेगी तो किसानों के हित मे स्वयं उनके समेत पूरा भाजपा आमरण अनशन तक करने को बाध्य होगी,किन्तु ऐसे किसानों पर जो वनांचल के क्षेत्रों में दुर्गम वन भूमि पर खेती किसानी का कार्य कर रहे है उनके अधिकारों को दिला कर ही शांत बैठेगी ,भले उसे लाठी डंडा खाना पड़े या फिर पुलिस से एफआईआर का सामना ही क्यों ना करना पड़े। श्री यादव ने कहा कि पिछले वर्ष भी इनके द्वारा उपजाए गए धान को खरीदा गया था एवम पिछले 15 वर्षों में भाजपा के शासनकाल में बिना रोक टोक एवम बिना किसी परेशानी के उनके धान को खरीदा गया था किंतु  किसानों को तरह तरह से परेशान करना उनके धान को नही खरीदने की वजह ही हो सकती है ,तुरन्त ही ऐसे कृषकों का धान प्राथमिकता से पंजीयन कर खरीदने की व्यवस्था की जावे

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *