प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कर्नाटक कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार और उनके भाई सांसद डीके सुरेश नया सम्मन जारी किया है। दोनों भाइयों को यंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में आर्थिक योगदान के लिए ईडी की तरफ से यह सम्मन जारी हुआ है। डीके शिवकुमार और डीके सुरेश को सात अक्टूबर तक ईडी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।
- ← उच्च न्यायालय कलकता, बिलासपुर के न्यायाधीश बस्तर संभाग के प्रवास पर रहेंगे
- प्रदेश के सबसे बड़े दशहरे के लिए तैयार राजधानी, महापौर ढेबर ने WRS मैदान में व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा →