प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

CG – महिला डॉक्टर से ठगी : मोबाइल चोरी कर खाते से निकाले लाखों रुपए, बदमाशों ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम……

Share this

रायपुर। राजधानी रायपुर में महिला डॉक्टर से UPI के जरिए डिजिटल ठगी मामला सामने आया है। यहां आरोपी ने डॉक्टर का मोबाइल चोरी कर उनके खाते से 2 लाख से ज्यादा रुपए निकाल लिए। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी है। यह घटना आजाद चौक थाना क्षेत्र की है।

आजाद चौक थाना क्षेत्र में चोर ने महिला डॉक्टर का मोबाइल चोरी कर लिया। इतना ही नहीं इसके बाद उसके खाते से UPI के जरिए 2 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी कर ली। महिला डॉक्टर ने जब उसी नंबर का डुप्लीकेट सिम चालू किया, तो खाते से पैसे डेबिट का मैसेज आने पर इस मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत थाने में की।

चोरी और ठगी की शिकार हुई पीड़िता का नाम डॉ निधि ग्वालरे है, जो कि समता कॉलोनी की रहने वाली है और नवा रायपुर स्थित संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं भवन में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर पदस्थ है। 13 जनवरी की सुबह वह दिल्ली से समता एक्सप्रेस में रायपुर पहुंची और फिर जब वह ऑटो लेकर घर पहुंची, तो पता चला कि किसी ने बैग से मोबाइल चोरी कर लिया है।

घटना के बाद डॉक्टर ने थाने में मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज कराई और फिर कुछ दिन बाद नया मोबाइल लेकर उसी नंबर का डुप्लीकेट सिम चालू कराया, तो मोबाइल पर 5 हजार कटने का मैसेज आया। इसके बाद उन्होंने इसकी बैंक में जांच पड़ताल की, तो पता चला कि किसी ने 13 जनवरी से लेकर 16 जनवरी तक UPI के जरिए उनके खाते से 2 लाख 26 हजार 562 रुपए निकाल लिए हैं, जिसके बाद डॉक्टर ने ठगी की भी शिकायत थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने भी मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *