देश दुनिया वॉच

CBSE Board Exams 2026: 10वीं-12वीं का एडमिट कार्ड जारी, इस पेपर की तारीख बदली, जानिए पूरी डिटेल्स

Share this

नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने वर्ष 2026 की 10वीं और 12वीं की प्राइवेट उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही कुछ परीक्षाओं की तारीखों में बड़े बदलाव किया गया है।

परीक्षा कार्यक्रम और समय
सीबीएसई की कक्षा 10वीं और 12वीं की मुख्य परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होकर 9 अप्रैल 2026 तक चलेंगी। छात्र अपना हॉल टिकट वेबसाइट cbse.gov.in या cbseit.in के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। एडमिट कार्ड पर छात्र का नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र का पता और विषयों की सूची जैसी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध है।

तारीखों में संशोधन
बोर्ड द्वारा जारी नई अधिसूचना के मुताबिक, 3 मार्च को होने वाली परीक्षाओं को री-शेड्यूल किया गया है। कक्षा 10वीं: 3 मार्च को होने वाला पेपर अब 11 मार्च को आयोजित होगा। कक्षा 12वीं: 3 मार्च को होने वाली परीक्षा अब 10 अप्रैल को ली जाएगी। अन्य सभी विषयों की परीक्षाएं अपने पुराने शेड्यूल के अनुसार ही आयोजित की जाएंगी।

इन नियमों का पालन है अनिवार्य
छात्रों को परीक्षा केंद्र पर प्रिंटेड एडमिट कार्ड के साथ एक ओरिजिनल फोटो आईडी प्रूफ (जैसे आधार कार्ड) ले जाना अनिवार्य है। मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच या किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

  • आधिकारिक पोर्टल cbseit.in पर लॉग इन करें।
  • होमपेज पर ‘प्राइवेट कैंडिडेट’ एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  • अपनी आवश्यक जानकारी (क्रेडेंशियल) दर्ज कर सबमिट करें।
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट लें।

बोर्ड ने स्कूलों और अभिभावकों से अपील की है कि वे तारीखों में हुए इस बदलाव को गंभीरता से नोट करें ताकि छात्रों को परीक्षा के दौरान किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *