बस्तर: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के जगदलपुर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां क्रिकेट खेलकर लौट रहे 7 युवकों से भरी स्कॉर्पियो तालाब में जा गिरी। इस हादसे में 3 की मौत हो गई है और 4 युवकों को किसी तरह से बचाया गया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
तालाब में गिरी 7 युवकों से भरी स्कॉर्पियो
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में हुआ है। बताया जा रहा है कि क्रिकेट खेलकर लौट रहे 7 युवकों से भरी स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी। इस हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई और 4 युवकों को किसी तरह से बचाया गया। हादसे में घायल 4 युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस भी घटना की जांच में जुट गई है।
3 युवकों की डूबकर मौके पर ही हुई मौत
बताया जा रहा है कि 7 युवक स्कॉर्पियो वाहन में सवार होकर क्रिकेट खेलने कालीपुर गए थे। शनिवार रात जब वे जगदलपुर लौट रहे थे, तो स्कॉर्पियो बेकाबू होकर कालीपुर स्थित तालाब में जा गिरी। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी और फिर किसी तरह स्कॉर्पियो का कांच तोड़कर युवकों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक 3 युवकों की मौत हो चुकी थी।
4 घायलों का इलाज अस्पताल में जारी
वहीं 4 युवक घायल है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। मृतकों की पहचान मनीष नेवर, शेखर और भावेश नागे के रूप में की गई है। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरु कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि तेज रफ्तार के कारण स्कॉर्पियो बेकाबू हो गई होगी और तालाब में गिर गई होगी।

