प्रांतीय वॉच

बीजापुर मुठभेड़ बड़ा अपडेट: 6 नक्सलियों के शव बरामद, DVCM दिलीप बेड़जा समेत 4 की पहचान

Share this

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है, जहां शनिवार 18 जनवरी 2026 को चल रहे सघन सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद दो और वर्दीधारी माओवादी कैडरों के शव बरामद किए गए हैं;

मारे गए नक्सलियों के पास से एक INSAS राइफल और एक .303 राइफल जब्त की गई है, जिसके साथ ही इस पूरे ऑपरेशन में अब तक कुल 6 माओवादी कैडरों के शव बरामद हो चुके हैं, जिनमें 4 महिला नक्सली भी शामिल हैं;

पुलिस के अनुसार मुठभेड़ स्थल से AK-47, INSAS, कार्बाइन और .303 राइफल सहित कुल 6 ग्रेडेड हथियार बरामद किए गए हैं, जो माओवादियों की बड़ी साजिश को नाकाम करने की पुष्टि करते हैं; पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेन्द्र यादव ने बताया कि 17 जनवरी 2026 से DRG, COBRA और STF की संयुक्त टीम नेशनल पार्क क्षेत्र में ऑपरेशन चला रही है, इसी दौरान अलग-अलग इलाकों में रुक-रुक कर मुठभेड़ की स्थिति बनी;

पहचान की प्रक्रिया में मृत माओवादियों में नेशनल पार्क एरिया कमेटी के कुख्यात नक्सली DVCM दिलीप बेड़जा, ACM माड़वी कोसा, ACM लक्खी मड़काम और पार्टी मेंबर राधा मेट्टा शामिल पाए गए हैं, जबकि दो अन्य माओवादियों की पहचान की कार्रवाई अभी जारी है;

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पट्टिलिंगम ने कहा कि बस्तर क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और जनहित सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षाबल पूरी प्रतिबद्धता के साथ अभियान चला रहे हैं और सशस्त्र माओवादियों के खिलाफ यह निर्णायक कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, वहीं आसपास के जंगल और पहाड़ी इलाकों में सर्चिंग लगातार तेज कर दी गई है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *