रायपुर वॉच

रायपुर के कारोबारी से 11 करोड़ की ठगीः आरोपियों ने बंधक जमीन बेची, महिला सहित 3 के खिलाफ केस

Share this

रायपुर :- राजधानी रायपुर के एक कारोबारी से 11 करोड़ 51 लाख की ठगी हुई है। बताया जा रहा है सरस्वती नगर इलाके में रहने वाले कारोबारी विकास कुमार गोयल की बंधक जमीन बेचकर आरोपियों ने उनसे पैसे ठगे। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।मामला सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने इस केस को सेंसिटिव मोड में डाल दिया है, जिसके कारण मामले में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ पाई है। आरोपियों में विकास कुमार गोयल, नारायण प्रसाद, राघवेंद्र चंद और नीना जैन शामिल है। जिनके खिलाफ पुलिस जांच कर रही है।

पैसा नहीं लौटाया, फोन उठाना बंद किया

कारोबारी विकास कुमार गोयल ने पुलिस को बताया कि हाईटेक एब्रोसेव प्राइवेट लिमिटेड के निर्देशक, प्रमोटर शेयर होल्डर व प्रापर्टी ब्रोकर ने उनकी बंधक जमीन की बिक्री का सौदा करके 11 करोड़ 51 लाख की धोखाधड़ी की।

आरोपियों ने तय समय पर पैसा वापस नहीं किया और अब फोन भी नहीं उठा रहे है। इस शिकायत के आधार पर 4 आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है।

सीएसपी ईशू अग्रवाल। - Dainik Bhaskar
सीएसपी ईशू अग्रवाल।

आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का दावा

आजाद चौक सीएसपी ईशू अग्रवाल ने कारोबारी द्वारा आरोपियों के खिलाफ शिकायत करने और केस दर्ज होने की पुष्टि की है। सीएसपी अग्रवाल ने कहां कि आरोपियों के खिलाफ जांच की जा रही है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

सरस्वती नगर पुलिस ने केस को सेंसिटिव मोड में डाल दिया है। - Dainik Bhaskar
सरस्वती नगर पुलिस ने केस को सेंसिटिव मोड में डाल दिया है।

पुलिस ने केस लगाया सेंसिटिव मोड में

करोड़ों की धोखाधड़ी के केस में आरोपियों के नाम का खुलासा ना हो इसलिए सरस्वती नगर पुलिस के अधिकारियों ने एफआईआर को ऑनलाइन सेंसिटिव मोड में डाल दिया है।

रेप और बच्चों से जुड़े मामलों को सेंसिटिव मोड में डालने का नियम है। लेकिन रसूखदारों को बदनामी से बचाने के लिए पुलिस अधिकारी हाईप्रोफाइल केस को सेंसिटिव मोड में डालकर जानकारी देने से भी बचते है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *