देश दुनिया वॉच

CRIME : दोस्ती बना कत्ल की वजह: पहले इंजेक्शन, फिर आरी से शव के टुकड़े—मर्डर केस में सनसनीखेज खुलासा

Share this

पंजाब। लुधियाना में सामने आया यह हत्याकांड न सिर्फ क्रूरता की हदें पार करता दिख रहा है, बल्कि हर नई जांच के साथ इसकी कहानी और ज्यादा खौफनाक होती जा रही है। जालंधर बाईपास के पास एक खाली प्लॉट में ड्रम के अंदर मिले युवक के शव ने पूरे शहर को दहशत में डाल दिया था, लेकिन अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के शुरुआती खुलासों ने पुलिस जांच को और भी गंभीर मोड़ पर ला खड़ा किया है। तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड ने साफ संकेत दिए हैं कि हत्या से पहले युवक के बाएं हाथ में किसी संदिग्ध पदार्थ का इंजेक्शन दिया गया था, जिससे आशंका जताई जा रही है कि वारदात से पहले उसे बेहोश या कमजोर किया गया, ताकि वह किसी तरह का विरोध न कर सके।

मृतक की पहचान भारती कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय दविंदर कुमार के रूप में हुई है। दविंदर हाल ही में मुंबई से लुधियाना लौटा था, जहां वह एक प्रिंटिंग और ग्राफिक डिजाइनिंग की दुकान में काम करता था। परिवार को उम्मीद थी कि वह यहां आकर नया जीवन शुरू करेगा, लेकिन उन्हें अंदाजा नहीं था कि उसका अंत इतनी बेरहमी से होगा। पोस्टमार्टम के लिए जब शव अस्पताल लाया गया, तो वह छह टुकड़ों में कटा हुआ था, जबकि दाहिना हाथ अब तक गायब है। पुलिस को शक है कि शव के कुछ हिस्से अलग-अलग जगहों पर फेंके गए हैं, इसी वजह से कई इलाकों में लगातार तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

दोस्ती से दुश्मनी तक का सफर

पुलिस जांच में सामने आया है कि इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी शमशेर उर्फ शेरा है, जो पेशे से बढ़ई (कारपेंटर) है और दविंदर का पुराना दोस्त था। दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी, लेकिन समय के साथ पैसों को लेकर विवाद शुरू हो गया। पुलिस का मानना है कि यही विवाद धीरे-धीरे इतना बढ़ा कि उसने हिंसक रूप ले लिया। जांच में यह भी सामने आया है कि इस पूरे अपराध में शमशेर की पत्नी भी शामिल थी और दोनों ने मिलकर इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया।

हत्या के बाद सबूत मिटाने की साजिश

पुलिस के मुताबिक, हत्या के बाद आरोपियों ने सबूत मिटाने के इरादे से शव को आरी की मदद से काटा, फिर शरीर के टुकड़ों को एक ड्रम में भर दिया और उसे सलेम टाबरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत जालंधर बाईपास के पास एक खाली प्लॉट में फेंक दिया। यह मामला तब उजागर हुआ जब एक राहगीर की नजर उस ड्रम पर पड़ी और उसने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब ड्रम खोला, तो अंदर का मंजर देखकर हर कोई सन्न रह गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *