0- रोटरी से जुड़े उद्यमियों को रोजगार व सेवाभावी कार्यों के लिए दिया धन्यवाद
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार शाम श्रीराम बिजनेस पार्क में रोटरी क्लब आफ रायपुर कास्मोपालिटन (रोटरी कास्मो फाउंडेशन) द्वारा आयोजित कास्मो एक्सपो-2026 का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सांसद बृजमोहन भी अग्रवाल उपस्थित थे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व अन्य अतिथियों का पंथी नृत्य के द्वारा वेलकम किया गया। अतिथियों ने स्टालों का निरीक्षण किया पश्चात जैसे ही मंच पर आसीन हुए कोपलवाणी व चिन्हारी की बालिकाओं के द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत किया गया। पश्चात दीप प्रज्जवलन व अतिथियों का बुके भेंटकर स्वागत किया गया। 25 महिला उद्यमियों का सीएम ने सम्मान भी किया।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रोटरी कल्ब के लोगों से रायपुर को सेन्ट्रल इंडिया का सबसे बड़ा बिजनेस हब बनाने में सहयोग देने का आव्हान किया। उन्होने इस बात के लिए उन्हे धन्यवाद भी दिया कि वे केवल पैसा ही नहीं कमाते हैं बल्कि रोजगार व सेवा के कार्य में भी महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति का लाभ यहां के उद्योग व्यापार को मिल रहा है। सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास के साथ विजन 2047 के लिए भी रोटेरियंश से सहयोग मांगा। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने इस बात के लिए खुशी जतायी कि कास्मो एक्सपो में सबके लिए सब कुछ है। छग में आज आठ लाख करोड़ का निवेश हुआ है जो राज्य की तरक्की को प्रदर्शित करता है। इसके लिए उन्होने मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व को श्रेय दिया। गरीब बस्तियों को गोद लेने में अन्य संगठनों का सहयोग व मार्गदर्शन करने का नया काम करने सांसद ने रोटेरियंश से अपेक्षा करते हुए पहल करने की बात भी कही। बता दें 9 से 12 जनवरी तक आयोजित कास्मो एक्सपो में रियल एस्टेट,आर्किटेक्चर, इंटीरियर, ऑटोमोबाइल्स, इलेक्ट्रानिक्स, बैंकिंग, एजुकेशन, टेक्नोलॉजी, लाइफ स्टाइल, फूड व इंटरटेनमेंट के 300 से भी अधिक स्टाल शामिल है। शासकीय विभाग के स्टॉल में जनसंपर्क विभाग, महिला बाल विकास व समाज कल्याण विभाग, हस्तशिल्प कला, छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड, सीएसआईडीसी व छत्तीसगढ़ टूरिज्म शामिल हैं। इस एक्सपो में 20 लाख रुपए तक विशेष उपहार विजिटर्स के लिए है जो इन चार दिनों में लकी ड्रा के माध्यम से प्रदान किया जायेगा। –
-00 मुख्यमंत्री श्री साय के हाथों आई एंबुलेंस डोनेट
कास्मो एक्सपो के उद्घाटन दिवस पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय,सांसद बृजमोहन अग्रवाल की उपस्थिति में रोटरी क्लब आफ रायपुर कास्मोपालिटन द्वारा प्रदत्त आई एंबुलेंस डोनेट किया गया। मुख्यमंत्री साय ने इस मानवीय पहल के लिए रोटेरियंश को बधाई दी। रोटरी क्लब आफ रायपुर कास्मोपालिटन अपनी सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में सहभागिता रखते हुए चिकित्सा के क्षेत्र में भी महती भूमिका निभा रही है,यह उसी का हिस्सा है। इसके लोकार्पण का मुख्य उद्देश्य दूरस्थ क्षेत्रों में जहा लोग आंख की जांच व प्राथमिक उपचार नहीं करा पाते हैं सुविधा प्रदान करना है। अत्याधुनिक उपकरणों से लैस यह कह सकते हैं मोबाइल आई क्लिनिक है जिसमें आंख के के बाहरी व भीतरी भागों की सूक्ष्म जांच की जाती है। जांच के उपरांत जिन मरीजों को आगे उपचार की जरूरत होती है उन्हे चिकित्सालय के लिए रेफर किया जाता है। इस अवसर पर श्री रामलालजी,श्री अमित जायसवाल जी,श्री राकेश चतुर्वेदी,क्लब प्रेसीडेंट रो. मनोज अग्रवाल, क्लब सेक्रेटरी रो. अमित गोयल, कास्मो एक्सपो चेयरमेन रो. सौरभ सोनी, कास्मो एक्सपो सेक्रेटरी रो. सौरभ अग्रवाल,रो.धनराज बेनर्जी,रो.राहुल फरमानिया,रो.रोहित जैन,रो.अजय गोयल,रो.आशीष अग्रवाल,रो.रमेश राव,रो.डीएस सिकरकार,रो.मुकेश दानी,रो.पीयूष सुराना व अन्य अन्य सदस्य उपस्थित थे।



