देश दुनिया वॉच

Hindi Panchang Today: 9 जनवरी को लक्ष्मी जी का दिन, आज का शुभ मुहूर्त, उपाय, पूरा पंचांग देखें

Share this

Hindi Panchang 9 जनवरी 2026: आज 9 जनवरी 2026 से माघ महीने के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि और शुक्रवार है. शुक्र देव को प्रसन्न करने के लिए इस दिन सफेद रंग के कपड़े पहने, घर से निकलने से पहले परफ्यूम या इत्र लगाएं. साथ ही जरुरतमंदों को अपनी क्षमता अनुसार दान दें.ये उपाय धन, समृद्धि  में वृद्धि करता है.

आइए जानते हैं ये दिन किन राशियों के लिए शुभ-अशुभ है, इस दिन का शुभ समय, अशुभ काल, राहुकाल, ग्रह स्थिति और विशेष उपाय भी जानें.

9 जनवरी का पंचांग 2026 (Hindi Panchang 9 January 2026)

तिथिसप्तमी (पूर्ण रात्रि)
वारशुक्रवार
नक्षत्रउत्तराफाल्गुनी
योगअतिखण्ड
सूर्योदयसुबह 7.15
सूर्यास्त
सुबह 5.38
चंद्रोदय
रात 11.48
चंद्रोस्त
सुबह 11.07
चंद्र राशि
कन्या

चौघड़िया मुहूर्त

सुबह का चौघड़िया
लाभसुबह 8.33 – सुबह 9.52
अमृतसुबह 9.52 – सुबह 11.10
 
शाम का चौघड़िया
लाभरात 9.05 – रात 10.47

राहुकाल और अशुभ समय (Aaj Ka Rahu kaal)

राहुकाल (इसमें शुभ कार्य न करें)सुबह 11.10 – दोपहर 12.28
यमगण्ड कालदोपहर 3.05 – शाम 4.23
गुलिक काल
सुबह 8.33 – सुबह 9.52
आडल योगसुबह 7.15 – दोपहर 1.40
भद्रा कालसुबह 7.17 – रात 7.39

ग्रहों की स्थिति (Grah Gochar 9 January 2026)

सूर्यधनु
चंद्रमाकन्या
मंगलधनु
बुधधनु
गुरुमिथुन
शुक्रधनु
शनिमीन
राहुकुंभ
केतुसिंह

किन राशियों को लाभ

मीन राशिआज का दिन व्यापारियों के लिए काफी अच्छा है. व्यवसाय में भागीदारी करने के लिए शुभ समय है.

कौन सी राशियां संभलकर रहें

मकर राशिदोपहर के बाद स्वास्थ्य की दृष्टि से कुछ थकान या आलस्य का अनुभव हो सकता है. संतान की पढ़ाई-लिखाई तथा स्वास्थ्य के विषय में भी चिंता रहेगी.

FAQs: 9 जनवरी 2026

Q.कौन सा उपाय करें ?

“ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नमो नमः” या “ऐं ह्रीं श्रीं अष्टलक्ष्मीयै ह्रीं सिद्धये मम गृहे आगच्छागच्छ नमः स्वाहा” मंत्र का जाप करें.

Q.कौन से शुभ संयोग बन रहे हैं ?

इस दिन अतिखण्ड और रवि योग बन रहा है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *