प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

भारतमाला घोटाला: 43 करोड़ के घोटाले में 10 आरोपियों पर शिकंजा, कोर्ट में पेश हुई 7600 पन्नों का चार्जशीट

Share this

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित भारतमाला प्रोजेक्ट घोटाले में आखिरकार EOW (आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा) ने बड़ी पेशकश की है। विशेष कोर्ट में 7600 पन्नों की चार्जशीट दाखिल करते हुए 10 आरोपियों को कटघरे में खड़ा किया गया है। इस घोटाले में शामिल बताए जा रहे प्रमुख नामों में हरमीत सिंह खनूजा, उमा तिवारी, केदार तिवारी, विजय जैन, कुंदन बघेल, भोजराज साहू, खेमराज कोसले, पुन्नूराम देशलहरे, गोपाल वर्मा और नरेंद्र नायक शामिल हैं।

EOW ने 7600 पन्नों के 12 बंडलों के साथ कोर्ट में 10 आरोपियों के खिलाफ चालान पेश किया है. इन सभी को EOW ने 43 करोड़ के जमीन अधिग्रहण घोटाले का आरोपी बनाया है. EOW ने बताया कि आराेपियों ने जमीन के अलग-अलग हिस्‍से करके NHAI को 78 करोड़ का भुगतान दिखाया गया था.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *