प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के सैकड़ो कलाकारों का होगा राजधानी में कार्यक्रम राज्य आंदोलनकारी ने किया विधिवत घोषणा- दुबे

Share this

राज्य आंदोलनकरियों का 26 वां राज्योत्सव राजधानी में छत्तीसगढ़ी भवन के सामने 01नवंबर 2025 को होगा छत्तीसगढ़ महतारी के प्रतिमा का अनावरण,25 वर्ष में छत्तीसगढ़ ने किया खोया किया पाया बुक का विमोचन कर छत्तीसगढ़ के जन-जन तक पहुंचाया जाएगा, छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के सैकड़ो कलाकारों का होगा राजधानी में कार्यक्रम राज्य आंदोलनकारी ने किया विधिवत घोषणा- दुबे

रायपुर, 11अक्टूबर।ठा. प्यारेलाल सिँह मार्ग हांडीपारा स्थित छत्तीसगढ़ी भवन रायपुर में आज दोपहर 2:00 बजे राज्य आंदोलनकारी छत्तीसगढ़ी समाज पार्टी एवं छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा प्रदेश समिति के बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता छसपा के प्रदेश अध्यक्ष,किसान मोर्चा के संस्थापक श्री जीपी चंद्राकर ने किया। बैठक की मुख्य एजेंडो पर छसपा के कार्यकारी अध्यक्ष एवं किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री अनिल दुबे जी ने विस्तार से राज्य आंदोलनकरियों का 26 वां राज्योत्सव धूमधाम से मनाने दर्जनों लोक मंडली के सैकड़ो लोककारों का आकर्षक नृत्य प्रदर्शन करने एवं महासमुंद जिला में विश्व धरोहर सिरपुर बचाने अवैध करणी कृपा उद्योग के समस्त अवैधानिक कार्यों के विरुद्ध 3:30 वर्षों से चल रहे किसान सत्याग्रह आंदोलन की वस्तु स्थिति पर प्रकाश डाला । बैठक की चर्चा में छसपा एवं किसान मोर्चा के प्रदेश नेता श्री अनिल दुबे, जी.पी.चंद्राकर,जागेश्वर प्रसाद,वेगेंद्र सोनबेर,बृज बिहारी साहू,महेंद्र कौशिक, अशोक कश्यप,जगदंबिका साहू,गंगा प्रसाद कंवर,योगेश पात्रे,गोवर्धन वर्मा,शिव ताम्रकार,श्यामू राम सेन धर्मेंद्र यादव,रामसिंग कंवर, पूनऊ सिन्हा,इंदल पटेल, दौलत ध्रुव,शोभित पटेल, गंगू ध्रुव,श्रीमती राधाबाई सिन्हा,टुकेश्वरी ध्रुव,श्याम बाई ध्रुव,रितु महंत,जमुना यदु,मोहन बाई धिवर,ठगन सिन्हा,रुक्मणि यादव, कुसुमलता चेलक,अनिशा कौसर सहित अनेकों पदाधिकारीयों ने भाग लिया ।चर्चा के बाद सर्वसम्मानि से प्रस्ताव पास किया गया! राज्य निर्माण के रजत जयंती राज्योत्सव के अवसर पर राज्य आंदोलनकारी संगठन छत्तीसगढ़ी समाज पार्टी अपनी 26 वां राज्योत्सव 31 अक्टूबर एवं 1 नवंबर को तीन सत्र में मनाने का निर्णय लिया। राज्य उत्सव के प्रथम सत्र में टिकरापारा में स्थित साहू भवन दोपहर 2:00 बजे से 4:00 बजे तक प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन तथा दूसरे सत्र में छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय कर्मा नृत्य, राऊत नृत्य,पंथी नृत्य के सैकड़ो लोग कलाकारों द्वारा नृत्य करते टिकरापारा कालीबाड़ी चौक मालवीय रोड रोड होते जय स्तम्भ चौक एवं शहीद वीर नारायण सिंह के प्रतिमा स्थल में समापन होगा। पूरे कार्यक्रम के प्रभारी राज्य आंदोलनकारी छसपा के कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्रवक्ता श्री अनिल दुबे ने जानकारी दिया है इसी क्रम में दिनांक 1 नवंबर को संध्या 4:00 बजे छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण स्थल छत्तीसगढ़ी भवन के मुख्य द्वार में छत्तीसगढ़ महतारी की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। इसकी अतिथि राज्य निर्माण आंदोलन के प्रमुख दाऊ जी. पी.चंद्राकर,किसान नेता दीनदयाल वर्मा वरिष्ठ अधिवक्ता,जागेश्वर प्रसाद लोकतंत्र सेनानी होंगे। प्रतिमा स्थापित के बाद 26 दीप जलाकर , आतिशवाजी लाइटिंग से सुसज्जित किया जाएगा। तथा लोक कलाकारों द्वारा ” छत्तीसगढ़ महतारी “की वंदना गीत प्रस्तुत किया जाएगा.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *