देश दुनिया वॉच

CGwatch थाना प्रभारी पाली एवं स्टाप के द्वारा सजग कोरबा कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को किया गया जागरूक

Share this

CGwatch थाना प्रभारी पाली एवं स्टाप के द्वारा सजग कोरबा कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को किया गया जागरूक

 

 

सुरेन्द्र सिंह

*बिलासपुर पाली/ (वॉच ब्यूरो )पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत उडता एवं ग्राम पंचायत चेपा में थाना प्रभारी पाली जितेन्द्र यादव एवं थाना स्टाप के द्वारा सजग कोरबा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें भारी संख्या में महिलाएं पुरूष पंचायत पदअधिकारी उपस्थित हुये पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री नही करने, शराब पीकर वाहन नही चलाने, बिना हेलमेट पहन कर मोटर सायकल नही चलाने, मोडीफाईड सायलेंसर, सायबर फ्रॉड महिलाओं एवं बच्चों के अपराध के संबंध में विस्तार से बता कर जानकारी दी गई। ग्रामीणों ने भी नशा नही करने का संकल्प लिया एवं अपने–अपने ग्रामों में शराब बंदी करने का निर्णय लिया। कार्यक्रम में सउनि पुरूषोत्तम सिंह उइके, प्रआर 377 हीरावन सिंह सरूते, आरक्षक 180 अनिल कुर्रे, आरक्षक 237 जगजीवन कंवर तथा महिला आरक्षक 430 इंदू राजपूत उपस्थित रहे।*

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *