देश दुनिया वॉच

UP में बस ट्रेलर में घुसी, छत्तीसगढ़ के 4 श्रद्धालुओं की मौत…जानिए कैसे हुआ हादसा

Share this

उत्तरप्रदेश:-  छत्तीसगढ़ के लिए एक बड़ी खबर मिली है। उत्तरप्रदेश के जौनपुर में 50 श्रद्धालुओं से भरी बस पीछे से ट्रेलर में घुस गई। इस हादसे में छत्तीसगढ़ के 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। बालाजी ट्रेवल्स के बस नंबर CG 07 CT 4681 में सवार होकर रामलला के दर्शन करने अयोध्या गए थे। वहां से वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने जा रहे थे। हादसा वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सीहीपुर के पास हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है।पुलिस के मुताबिक बस के आगे ट्रेलर चल रहा था। हादसे की वजह ओवरटेकिंग थी। यात्रियों से भरी बस जब किसी ट्रेलर को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी तभी सामने से तेज गति से एक ट्रेलर आ गई और बस को टक्कर मारती हुई चली गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। हादसा इतना भयानक था कि आगे का केबिन पिचक गया। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। ट्रेलर चालक से पूछताछ की जा रही है। हादसे के चलते हाईवे पर कुछ देर जाम रहा, जिसे बाद में पुलिस ने खुलवाया। स्थानीय लोगों ने बताया कि ओवरटेक करने के चक्कर में बस आगे चल रही ट्रेलर में साइड मारते हुए घुस गई, जिससे यह हादसा हो गया।जानकारी के अनुसार जिस बस से हादसा हुआ है वो बस दो महीने पहले ही अर्जुंदा, बालोद निवासी वेद सोनकर ने खरीदी है। ट्रेवल्स का नाम बालाजी है। जिसने बस की बुकिंग की उसका नंबर बंद आ रहा है। सारे यात्री पखांजूर से बैठे थे। बस की बुकिंग भी वहीं से हुई है। बस में दो ड्राइवर सवार थे। जिसमें अर्जुंदा, बालोद निवासी ड्राइवर सुरक्षित है। दुर्ग निवासी ड्राइवर की मौत हो गई है।बस में सवार लोगों ने बताया कि बस में 50 लोगों का एक ग्रुप 7 सितंबर को छत्तीसगढ़ से निकला था। हम सभी लोगों ने पहले अमर कंटक, मैहर देवी, चित्रकूट, वृंदावन, अयोध्या और फिर काशी विश्वनाथ दर्शन करने जा रहे थे। रविवार सुबह वृंदावन से अयोध्या धाम पहुंचे थे। हमने रामलला का दर्शन किया और अन्य मंदिरों में भी पूजा-अर्चना की। इसके बाद ऑटो से अयोध्या घूमा। फिर रात 11 बजे खाना खाने के बाद हम सभी बस में बैठ गए थे। इसके बाद ही हादसा हुआ है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *