देश दुनिया वॉच

₹500 की शर्त पड़ी भारी: दोस्तों के साथ शर्त जीतने के लिए यमुना में लगाई छलांग, 20 साल के युवक की डूबकर मौत

Share this

बागपत। दोस्तों से 500 रुपये की शर्त जीतने के लिए युवक ने उफनती यमुना नदी में यूपी-हरियाणा बार्डर के निवाड़ा पुल से छलांग लगा दी। वह करीब 600 मीटर तैर पाया, लेकिन बाद में डूब गया। युवक की तलाश में स्थानीय गोताखोर लगे हैं। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।

मुजफ्फरनगर के ग्राम नंगला निवासी मुस्तुल्ला का परिवार लंबे समय से ग्राम निवाड़ा में ईदगाह के पास रहता है। उनका बेटा 20 वर्षीय जुनैद अपने तीन-चार दोस्तों के साथ यमुना का जलस्तर देखने के लिए बुधवार दोपहर गांव के निकट पुल पर गया था। ग्रामीणों के मुताबिक यमुना में तैरने को लेकर आपस में युवक बातचीत करने लगे। शर्त लगी कि तैरकर यमुना पार करने वाले को 500 रुपये मिलेंगे। जुनैद ने शर्त जीतने के लिए यमुना में छलांग लगा दी।

वह करीब 600 मीटर तक तैरता हुआ यमुना के एक छोर के नजदीक पहुंचा, लेकिन अचानक वहां पर डूब गया। अन्य युवकों का शोर सुनकर ग्रामीण व राहगीर दौड़ पड़े। स्थानीय गोताखोरों ने उसकी तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। कोतवाली प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी ने स्वजन से जानकारी ली।

उसके भाई जावेद का कहना है कि जुनैद को दो-तीन युवक पुल से यमुना में कूदने के बहाने अपने साथ घर से बुलाकर लाए थे। जुनैद के यमुना में कूदने पर भाग गए। वहीं, पीड़ित स्वजन व ग्रामीण बरसात में भी यमुना पुल व किनारे पर डटे हैं। जुनैद श्रमिक है। वह ट्रक में ईंट भराई का कार्य करता है। उसके पिता की करीब पांच साल पहले बीमारी से मृत्यु हो गई थी।

युवक का यमुना में कूदते व तैरते का वीडियो वायरल

जुनैद के निवाड़ा पुल से यमुना में कूदने और तैरते हुए का लोगों ने मोबाइल से वीडियो बनाया। इसमें सुनाई दे रहा है, मैं हार गया, मुझे पता है पानी बहुत तेज है। 500 रुपये की शर्त लगाई। पानी से निकलने की शर्त गलत लगाई।

बागपत कोतवाली प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी ने कहा क‍ि ग्रामीणों से जानकारी मिली है कि यमुना पार करने के लिए तीन-चार युवकों ने 500 रुपये की शर्त लगाई। इसके चलते जुनैद ने यमुना में छलांग लगाई, लेकिन पानी के तेज बहाव में डूब गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *