ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। यहां एक कुत्ते का आधार कार्ड बनाया गया है। जो इस वक्त सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि, ये पूरा मामला ग्वालियर के डबरा शहर का है। जहां एक कुत्ते का आधार कार्ड बनाया गया है जिसमें कुत्ते का नाम टॉमी जायसवाल और पालनकर्ता का नाम कैलाश जायसवाल, वार्ड नंबर एक सिमरिया ताल ग्वालियर मध्य प्रदेश लिखा है। सिर्फ इतना ही नहीं, इस आधार कार्ड में बकायदा कुत्ते की फोटो और आधार कार्ड नंबर भी है।
वहीं इस मामले को लेकर ग्वालियर कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही आधार कार्ड किसने एडिट किया और ये सोशल मीडिया पर कैसे वायरल हो रहा है। इसकी भी जांच की जा रही है।