रायपुर। हफ्तेभर पहले एक छात्रा की खुदकुशी के मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने एमिटी यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन की वजह से यूनिवर्सिटी प्रशासन ने शिक्षक और छात्रों को क्लास रूम में बंद कर दिया।
जब छात्रों ने इस संबंध में प्रशासन से पूछा तो उन्हें कहा गया कि बाहर एबीवीपी के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। इसलिए सुरक्षा गत कारणों से क्लास रूम बंद कर दिया गया है।
इस संबंध में एक छात्र ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि यूनिवर्सिटी में जब भी इस तरह के प्रदर्शन किए जाते हैं, तो मैनेजमेंट क्लास रूम बाहर से बंद कर देता है।
जब छात्र से पूछा गया कि ऐसा क्यों करते हैं तो उसने कहा कि मैनेजमेंट सुरक्षा का हवाला देता है। इस वजह से शिक्षकों को भी बंद कर दिया जाता है।
आपको बता दें कि हफ्तेभर पहले हुई इस खुदकुशी के पीछे छात्र संगठन यूनिवर्सिटी प्रशासन की गलती बताते हुए छात्र संगठन जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग कर रहा था।
दरअसल, छात्रा और एक छात्र को मैनेजमेंट ने यूनिवर्सिटी से निकाल दिया था। इसी के बाद छात्रा के खुदकुशी कर ली थी।