यह प्रक्रिया 1 सितंबर से 20 सितंबर तक संचालित होगी। इन सभी वर्गों के विद्यार्थियों के लिए भारतीय नगर स्थित नेशनल कॉन्वेंट स्कूल को समन्वय केंद्र के रूप में चुना गया है। जिले के सभी मदरसा स्कूलों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने विद्यार्थियों के आवेदन यहीं जमा करें। इस बार भी पिछली बार की तरह भारी संख्या में विद्यार्थियों के फॉर्म जमा होने की उम्मीद जताई जा रही है। जिन छात्रों को मदरसा बोर्ड के अंतर्गत परीक्षा में शामिल होना है, उन्हें निर्धारित समयावधि में अपना आवेदन जमा करना होगा।
छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड, राज्य के माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबद्ध एक मान्यता प्राप्त संस्था है, जो मुख्य परीक्षाओं का आयोजन उसी के अंतर्गत करती है। इच्छुक परीक्षार्थियों से समय पर फॉर्म भरने की अपील की गई है, जिससे वे परीक्षा में बिना किसी बाधा के सम्मिलित हो सकें।