बलौदाबाजार। प्रदेश भर में पुलिस की तमाम चेतावानी के बावजूद ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स चाकू जैसे घातक हथियार अब भी बेच रहे हैं। ऐसे ही साइट्स के माध्यम से मंगाए जा रहे धारदार हथियारों के खिलाफ बलौदाबाजार जिला पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए विशेष अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में साइबर सेल की टीम ने अमेजन, फ्लिपकार्ट, मीशो जैसी साइट्स से ऑर्डर किए गए चाकू और अन्य धारदार हथियार बरामद किए।
सोशल मीडिया में हथियार की फोटो कर रहे अपलोड
पुलिस के अनुसार हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर युवाओं द्वारा चाकू और हथियारों के साथ फोटो-वीडियो अपलोड करने के कई मामले सामने आए हैं। जांच में यह भी पाया गया कि कई घटनाओं में इस्तेमाल चाकू ऑनलाइन साइट्स से मंगवाए गए थे।
इस पर कार्रवाई करते हुए टीम ने विगत एक वर्ष में ऑर्डर किए गए चाकुओं का रिकॉर्ड खंगाला और कार्रवाई को अंजाम दिया। इससे पहले भी अगस्त में 8 प्रकरणों में 15 लोगों पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई हो चुकी है। पुलिस ने बताया कि अधिकतर चाकू घरेलू उपयोग के नाम पर खरीदे गए थे, लेकिन इनके दुरुपयोग की आशंका को देखते हुए बरामदगी की गई है। जांच में किसी भी खरीदार के खिलाफ आपराधिक रिकॉर्ड नहीं पाया गया
जिला पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि ऑनलाइन माध्यम से धारदार हथियार न मंगवाएं और न ही इन्हें अपने पास रखें। पुलिस का यह कदम सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाया गया है।