प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

CG : “बीजापुर में नक्सली हमले की तैयारी नाकाम, जवानों ने बरामद किया शक्तिशाली IED”

Share this

बीजापुर।  जिले में नक्सलियों की एक और खतरनाक साजिश सुरक्षा बलों की सतर्कता से नाकाम हो गई। गोरना-मनकेली मार्ग पर शनिवार को डिमाइनिंग ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने 10 किलो का शक्तिशाली कमांड IED बरामद कर मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया।

गौरतलब है कि शुक्रवार को इसी गांव में नक्सलियों ने एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी थी। पूरे इलाके में पहले से ही दहशत का माहौल था। इसके अगले ही दिन नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाने के लिए सड़क पर विस्फोटक प्लांट किया, लेकिन उनकी यह साजिश नाकाम साबित हुई।

शनिवार को डीआरजी बीजापुर, थाना बीजापुर और बीडीएस टीम संयुक्त रूप से डिमाइनिंग ड्यूटी पर निकली थी। तलाशी के दौरान जवानों को सड़क किनारे एक इलेक्ट्रिक तार दिखाई दी। शक होने पर इलाके को तुरंत घेराबंदी कर सघन तलाशी ली गई।

सर्चिंग में सुरक्षाबलों को एक स्टील के टिफिन बॉक्स में छिपाकर रखा गया करीब 10 किलो IED मिला। यह लगभग 70 से 80 मीटर लंबी बिजली की तार से जुड़ा था। बीडीएस टीम ने सतर्कता और विशेषज्ञता का परिचय देते हुए विस्फोटक को सावधानीपूर्वक निष्क्रिय कर दिया। बताया जा रहा है कि विस्फोटक को नष्ट करने का वीडियो भी सामने आया है।

अधिकारियों के अनुसार, नक्सलियों की यह योजना जवानों और आम नागरिकों को नुकसान पहुंचाने की थी। लेकिन सुरक्षाबलों की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया और नक्सलियों के मंसूबे ध्वस्त हो गए।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *