रायपुर | पूरे देश में गणेशोत्सव की धूम है, बप्पा के भक्त अपने अपने घरों से लेकर सार्वजनिक मंच के माध्यम से पंडाल सजा चुके हैं, रायपुर शहर भी गणपति बप्पा के जयकारों से गुंजायमान है इस मौके पर न्यू दिल्ली स्वीट्स लेकर आये हैं
विशेष और आकर्षक मोदक एवं अन्य मिठाइयां। इसमें 30 से ज्यादा स्पेशल मोदक की वैरायटी, और 10 से ज्यादा लड्डू की रेंज है। साथ ही स्पेशल पोटलिय, मोदक पंचमेवा, मोदक एवं पान मोदक जैसी आकर्षक वैराइटी है। यहां मिठाइयों के अलावा नमकीन, स्नैक्स, चाट और बेकरी आइटम आदि की बड़ी रेंज है। न्यू दिल्ली स्वीट्स के मुताबिक मोदक और लड्डूओं की अच्छी खासी डिमांड है। त्योहार पर लोगों की सुविधा के लिए शंकरनगर, शैलेंद्रनगर, समता कॉलोनी और-देवेंद्रनगर स्थित सभी ब्रांच में पर्याप्त व्यवस्था की गई है।


