प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

CG : गणेशोत्सव पर अनोखी पहल, स्वच्छ पंडाल बनाने वाली समितियां होंगी सम्मानित

Share this

बिलासपुर : बिलासपुर नगर निगम ने इस बार गणेश उत्सव को खास बनाने के लिए स्वच्छता से जुड़ी एक अनोखी पहल की है। निगम ने सभी गणेशोत्सव समितियों और पंडाल आयोजकों को पत्र जारी कर साफ-सफाई बनाए रखने और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया है। इस पहल के तहत जिन पंडालों में सबसे बेहतर स्वच्छता होगी और जहां लोग स्वच्छता के लिए प्रेरित होंगे, उन समितियों को न केवल पुरस्कृत किया जाएगा बल्कि ‘स्वच्छ पंडाल प्रशस्ति पत्र’ भी प्रदान किया जाएगा।

नगर निगम की यह पहल न केवल गणेशोत्सव को पर्यावरण हितैषी और स्वच्छ बनाने की दिशा में कारगर साबित होगी बल्कि लोगों में स्वच्छता के प्रति नई सोच भी जगाएगी। निगम ने साफ कहा है कि पंडाल समितियां न केवल अपने आसपास सफाई का ध्यान रखें बल्कि वहां आने वाले श्रद्धालुओं को भी स्वच्छता का महत्व समझाएं। इसके लिए समितियों को अलग से सफाई व्यवस्था करने और प्लास्टिक व गंदगी पर रोक लगाने की जिम्मेदारी दी गई है।

निगम का मानना है कि गणेशोत्सव जैसे बड़े आयोजनों के जरिए अगर स्वच्छता का संदेश दिया जाए तो उसका प्रभाव समाज पर और गहरा होगा। यही वजह है कि इस बार स्वच्छता को लेकर प्रतियोगिता जैसी व्यवस्था बनाई गई है, जिसमें सबसे स्वच्छ और प्रेरणादायक पंडाल को पुरस्कार राशि के साथ सम्मानित किया जाएगा। निगम की यह अनोखी पहल न केवल शहरवासियों को जागरूक करेगी बल्कि आने वाले आयोजनों के लिए एक आदर्श भी स्थापित करेगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *