प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्रियों की संख्या पर बवाल: राज्य आंदोलनकारी बोले – ‘संविधान का उल्लंघन’, राज्यपाल के खिलाफ मोर्चा

Share this

रायपुर :- विष्णुदेव सरकार ने संवैधानिक अधिकार 13 मंत्री की जगह 14 मंत्री की शपथ दिलवाई राज्यपाल छत्तीसगढ़ के विरुद्ध संवैधानिक हत्या का प्रकरण राष्ट्रपति के यहाँ दर्ज करेंगे राज्य आंदोलनकारी न्याय नहीं मिलने पर जायेंगे न्यायालय, भाजपा की केंद्र सरकार हर दिन क़ानून बना रही है 14 वें मंत्री का कानूनी अधिकार दे दे- राज्य आंदोलनकारी दुबे

रायपुर 28 अगस्त 2025!राज्य आंदोलनकारी छसपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष अनिल दुबे, दाऊ जी.पी. चंद्राकर जागेश्वर प्रसाद, दीनदयाल वर्मा,लालाराम वर्मा,चेतन देवांगन,वेगेंद्र सोनवेर,महेन्द्र कौशिक,छन्नु साहू,नंदकुमार साहू,बलराम कांत साहू,विमल ताम्रकार, बृजबिहारी साहू,योगेश कुमार पात्रे,जगदम्बिका साहू,धनाराम साहू,परसराम ध्रुव,अशोक कश्यप,नाथूराम सिन्हा,दसरथ सिन्हा, हेमसागर पटेल,डेविड चंद्राकर,लीलाधर पटेल, धर्मेंद्र यादव,चंद्रकुमार यादव,उदय चंद्राकर, टिकेलाल जलक्षत्रि,कुंजलाल चेलक,भुनेश्वर ध्रुव,करण साहू,रुपसिंग निषाद, दीनदयाल साहू,बेनीराम पटेल,डेरहू साहू,बैशाखु सिन्हा,जनकू साहू,रमेश साहू,शत्रुघ्न साहू,अवध साहू,अलख साहू ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में 14 मंत्री! संविधान के विपरीत चौदहवें मंत्री को शपथ महामहिम राज्यपाल जी ने दिलाया है!जो संविधान के विपरीत है!जब महामहिम संविधान का सम्मान करना बंद कर दें!वही आपातकाल की स्थिति होती है!यही काम पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गाँधी ने किया था जो छत्तीसगढ़ के राज्यपाल ने किया है!राज्य आंदोलनकरियों ने 14 मंत्री को शपथ पर राष्ट्रपति भवन संवैधानिक प्रकरण पहुँचाने का लिया है निर्णय!दो माह के समय में एक मंत्री स्वयं विष्णुदेव ही इस्तीफा दे दें!कुल 13 मंत्री से चलेगा विधानसभा!इन 13 मंत्रियों में से एक मुखिया का चयन हो जायेगा और भाजपा का 3 मंत्री बनाने का संकल्प ही ले लिया है तो भाजपा का 3 मंत्रियों का शपथ और 1 मंत्री मुख्यमंत्री का इस्तीफा से पूर्ण होगा और इस प्रकार संविधान की लाज बचेगी!यही स्थिति ही आपातकाल की याद दिलाती है!

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *