रतनपुर

अटल परिसर रतनपुर का लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न, रतनपुर नगर पालिका को मिली 4 करोड़ की सौगात

Share this
अटल परिसर रतनपुर का लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न, रतनपुर नगर पालिका को मिली 4 करोड़ की सौगात

रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट

रतनपुर में आज उप मुख्यमंत्री अरुण साव एवं तोखन साहू केंद्रीय मंत्री का भव्य स्वागत भैरव बाबा मंदिर के पास किया गया रतनपुर भाजपा मंडल के द्वारा बाइक रैली के काफिले के साथ भैरव बाबा मंदिर से नया बस स्टैंड, महामाया चौक, पुराना बस स्टैंड हाई स्कूल चौक होते हुए अटल परिसर पहुंचे जहां पर विधिवत पूजा अर्चना कर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा का अनावरण कर अटल परिसर का लोकार्पण किया गया तत्पश्चात मंत्री जी का काफिला महामाया धर्मशाला सभा स्थल में पहुंचे जहां पर रतनपुर के अनेकों विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया

नगर पालिका अध्यक्ष लव कुश कश्यप ने रतनपुर विकास के लिए राशि की मांग की

रतनपुर की जनता की मांग को देखते हुए आज रतनपुर नगर पालिका को लगभग चार करोड़ की विकास कार्यों की सौगात मिली,,, नगर पालिका परिषद के द्वारा प्रस्ताव भेजने पर 4 करोड़ पास करने की बात उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहीं, उन्होंने आगे कहा कि 1 करोड़ 67 लाख रुपए का नवीन कार्यालय नगर पालिका रतनपुर के लिए स्वीकृत हुई है उन्होंने अपने सांसद रहते हुए विकास कार्यों की गाथा को बताते हुए कहा कि अभी तक लगभग रतनपुर में 90 करोड़ की विकास कार्य किए गए हैं वहीं प्रधानमंत्री आवास को लेकर उन्होंने जानकारी देते हैं बताया कि रतनपुर जैसे नगर को 2200 आवास अभी तक लोगों को बना कर दिया गया है वहीं आने वाले समय में और भी जो हितग्राही पात्र होंगे उन्हें आवास बना कर दिया जाएगा,,,

तोखन साहू ने कहा कि रतनपुर तालाबों की नगरी है और तालाबों का संवर्धन के लिए हमने केंद्र में भी पांच तालाबों की स्वीकृति के लिए दिया है जिस मे की तीन तालाब रतनपुर और दो तालाब बिलासपुर के हैं

क्षेत्रीय विधायक अटल श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में रतनपुर क्षेत्र को खेल के लिए प्रोत्साहित करने के लिए, खेल के क्षेत्र में अपनी मांगों को मंत्री जी के समक्ष रखा और क्षेत्र की समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए विकास कार्यों के लिए रतनपुर की ओर ध्यान देने की बात कही जिस पर केंद्रीय मंत्री तोखन साहू और उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने रतनपुर के चहुमुखी विकास कराने के लिए अपनी पहली प्राथमिकता बताई,

कार्यक्रम को बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने भी संबोधित किया और उन्होंने महामाया मंदिर ट्रस्ट और रतनपुर के विकास के लिए रतनपुर उत्थान समिति के साथ समन्वय कर रतनपुर की विकास की बात कही

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपमुख्यमंत्री अरुण साव, केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी,नगर पालिका अध्यक्ष लव कुश कश्यप, जिला अध्यक्ष ग्रामीण मोहित जायसवाल, जिला अध्यक्ष शहर दीपक सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत, जनपद अध्यक्ष कोटा सूरज साधेलाल, नगर पंचायत कोटा अध्यक्ष सरोज दुर्गेश साहू, जिला महामंत्री जनक देवांगन, जिला उपाध्यक्ष तीरिथ यादव, मंडल अध्यक्ष बबलू दुर्गा कश्यप, महामंत्री ज्वाला कौशिक, प्रशांत यादव, युवा मोर्चा अध्यक्ष ज्ञानेंद्र कश्यप,जिलामहामंत्री महिला मोर्चा गायत्री साहू, कोटा मंडल अध्यक्ष बजरंग जयसवाल, नगर पालिका उपाध्यक्ष बिनुनिराला, महाराज सिंह नायक कार्यालय मंत्री,पार्षद वेंकट अग्रवाल, नरेंद्र बाबा गोस्वामी, सुलेश पांडेय,

सुरेश सोनी, रोहिणी बैशवाडे,राधेश्याम पटेल, भूपचंद शुक्ला,डॉ सुनील जायसवाल, वासित अली,मनोज कश्यप, पवन पाठक, शिवेंद्र गुप्ता, राजू मानिकपुरी,अमोल दास मानिकपूरी, दिनेश प्रभाकर, दुर्गा कोशले, मुकेश यादव, नाथूराम रजक, दीपक विजय,शंकर राव, शत्रुघ्न सूर्यवंशी संदीप राव,संजय यादव प्रभा मानिकपुरी, प्रेमलता तंबोली, सरिता कमलसेन, शिवानी सोनी, खैरुन्निसा, बीजू कश्यप, जितेंद्र कश्यप, प्रमोद कश्यप, द्वारका पटेल, इत्यादि कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी के मौजूद रहे

वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं में प्रमुख रूप से शीतल जायसवाल, रवि रावत, राजा रावत, रफीक बेग, मदन कहरा, शिवानंद पांडे, सुभाष अग्रवाल, मिलन मरावी इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद रहे,
पार्षद गण,,,,, घनश्याम कमलसेन, कुश कहरा, हीरा सिंह मरावी, हर्ष पटेल, रामफल श्रीवास, इंदु यादव, सुनील अग्रवाल, अर्चना संतोष सोनी, पुष्प कांत कश्यप, सूरज कश्यप,मनोज पाटले इत्यादि जनप्रतिनिधि एवं नगर पालिका के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *