“मैं मंगला का माफिया हूँ” कहकर मांगी रंगदारी – पैसा नहीं देने पर अहाता संचालक से मारपीट
बिलासपुर। मंगला क्षेत्र के आदतन गुंडा बदमाश ने शराब दुकान के पास स्थित अहाता संचालक से खुद को “मंगला का माफिया” बताते हुए रोजाना 1000 रुपये की वसूली की मांग की। पैसे देने से इंकार करने पर आरोपी ने संचालक से गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी, जमकर मारपीट और तोड़फोड़ की।
मिली जानकारी के अनुसार, मंगला निवासी आसिफ खान लंबे समय से लोगों को डराकर पैसे ऐंठने का काम करता है। आरोपी पहले भी अहाता संचालक आकाश भट्टाचार्य से 4000 रुपये वसूल चुका है। इसके बाद भी उसने दोबारा रकम की मांग की और मना करने पर बवाल मचा दिया।
ग्रामीणों में दहशत, पुलिस ने दर्ज किया मामला
आसिफ खान के डर और धमकी से क्षेत्र के लोग दहशत में रहते हैं। पीड़ित संचालक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट, धमकी और तोड़फोड़ का अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वर्जन
“मंगला क्षेत्र का आदतन गुंडा बदमाश है। जो पैसे की मांग करता है। शिकायत के आधार पर अपराध कायम कर लिया गया है।”
– एस.आर. साहू, टीआई सिविल लाइन थाना