पुणे। Dry Day: देशभर में 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाएगा। जिसे लेकर तैयारियां जोरों पर की जा रही है। वहीं इस बीच पुणे शहर में 27 अगस्त से 6 सितंबर तक ड्राय डे घोषित किया गया है। इस दौरान शराब की दुकानें पूर्णरूप से बंद रहेंगी।
दरअसल, जिलाधिकारी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि, गणपति के आगमन और विसर्जन के दिन जिले में पूरे तरीके से शराब की दुकानें बंद रहेंगी। यानी की 27 अगस्त से 6 सितंबर तक सभी प्रकार की शराब की दुकानों पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध रहेगा। यह फैसला सार्वजनिक व्यवस्था, जुलूस और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के हित में लिया गया है और प्रशासन ने व्यापारियों, नागरिकों और श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील की है। इस दौरान अगर दुकानें खुली पाई गई तो सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
Dry Day: बता दें कि, पुलिस, इमरजेंसी सेवाओं और प्रशासन की एक संयुक्त टीम गणेशोत्सव के दौरान कानून और व्यवस्था की निगरानी करेगी। इस दौरान नागरिकों से अपील की गई है कि, वे अनावश्यक भीड़ से बचें, नियमों का पालन करें।