प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के नवीन निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

Share this

आज राजधानी स्थित भामाशाह छात्रावास, टिकरापारा में छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री माननीय अरुण साव जी रहे, जबकि अध्यक्षता पूर्व गृहमंत्री माननीय ताम्रध्वज साहू जी ने की। समारोह में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में रायपुर ग्रामीण विधायक एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष माननीय मोतीलाल साहू जी वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. अजय साहू जी की रही।

इस अवसर पर माननीय अरुण साव जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि “तीन दशक बाद समाज में निर्विरोध निर्वाचन संपन्न होना हम सबके लिए गर्व की बात है। चुनाव प्रायः मतभेद और प्रतिस्पर्धा को जन्म देता है, जिससे कार्यकालभर खिंचाव बना रहता है। परंतु निर्विरोध निर्वाचन से समाज में समरसता, विश्वास और सौहार्द का वातावरण बनता है, जिससे संगठनात्मक शक्ति दोगुनी हो जाती है। समाज जब एकजुट होकर काम करता है तो उसका विकास तीव्र गति से होता है।”

अध्यक्षीय उद्बोधन में माननीय ताम्रध्वज साहू जी ने पूर्व कार्यकारिणी और नवनिर्वाचित टीम को बधाई देते हुए कहा कि “यह निर्विरोध निर्वाचन केवल एक प्रक्रिया नहीं बल्कि सामाजिक परिपक्वता और एकता का प्रतीक है। संगठन तभी मजबूत होगा जब सभी पदाधिकारी सामूहिक नेतृत्व की भावना से कार्य करेंगे और समाज को चहुंमुखी विकास की दिशा देंगे।”

कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि माननीय मोतीलाल साहू जी ने कहा कि इस बार अध्यक्ष पद हेतु 12 उम्मीदवार सामने थे, किन्तु सभी ने वरिष्ठ जनों के मार्गदर्शन पर सहमति बनाकर सामाजिक एकता को सर्वोपरि रखा। उन्होंने कहा कि “निर्विरोध निर्वाचन समाज के लिए अमूल्य धरोहर है। इससे न केवल धन और समय की बचत होती है, बल्कि आपसी सामंजस्य और परस्पर सहयोग भी सुदृढ़ होता है। यही परिपाटी ग्राम से लेकर जिला इकाई निर्वाचन तक स्थापित होनी चाहिए।”

उन्होंने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों – प्रदेश अध्यक्ष डॉ. नीरेन्द्र साहू, उपाध्यक्ष श्री सत्यप्रकाश साहू, श्री तिलक साहू, श्रीमती साधना साहू, संगठन सचिव डॉ. सुनील साहू, श्रीमती चंद्रावती साहू, संयुक्त सचिव प्रदीप साहू एवं श्रीमती बीना साहू – को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और उनसे समाजहित में नवीन कीर्तिमान स्थापित करने की अपेक्षा जताई।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि विधायक दीपेश साहू, ईश्वर, संदीप साहू, इन्द्र साव, इन्द्र कुमार साहू, पूर्व मंत्री धनेन्द्र साहू, चंद्रशेखर साहू , पूर्व विधायक अशोक साहू, डॉ खिलावन साहू, प्रीतम साहू, वीरेन्द्र साहू, लेखराम साहू रहे । कार्यक्रम में प्रदेश भर से सामाजिक पदाधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे।

यह निर्विरोध निर्वाचन साहू समाज की परिपक्व सोच, संगठनात्मक एकजुटता और सामाजिक समन्वय की मिसाल है, जो आने वाले समय में समाज को सशक्त और संगठित बनाने में मील का पत्थर सिद्ध होगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *