सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के मनपा कैंप से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक सीआरपीएफ जवान ने अपने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। इस घटना के बाद कैंप में अफरा-तफरी मच गई। वहीं मौके पर पहुंचे जवानों ने मामले की जांच शुरू की।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक जवान का नाम शशि भूषण कुमार बताया गया है जो कि, सीआरपीएफ 2वीं बटालियन में तैनात था और कुछ दिनों पहले ही छुट्टियां काटकर ड्यूटी पर लौटा था। जवान के इस आत्मघाती कदम से साथी जवान और अधिकारी काफी हैरान है।
मामले में हालांकि इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि जवान ने यह आत्मघाती कदम किस वजह से उठाया। फिलहाल पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारी मामले की जांच कर आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।