छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारीयों में अंदरूनी जांग छिड़ी हुई हैं। पूर्व चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमर परवानी, चैंबर चुनाव के खिलाफ हाई कोर्ट चले गए हैं। दूसरी तरफ एक बड़े पदाधिकारी के इस्तीफा देने का हल्ला है।
हाल में सम्पन्न चैंबर ऑफ कॉमर्स चुनाव में दो गोटू के बीच वर्चस्व की लड़ाई कोर्ट तक पहुंच गई थी लेकिन शासन के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया था। इस फैसले के खिलाफ अमर परवानी फिर से हाय कोर्ट बिलासपुर जाने की खबर है। बताया जाता है कि चुनाव के संविधानिक प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। शासन प्रशासन के दबाव में चैंबर के पदाधिकारी उस समय तो शांत थे पर अब सोशल मीडिया में खुल कर लिख रहे हैं। चैंबर अध्यक्ष के द्वारा हाल में की गई कई नियुक्तियों को लेकर दुर्ग – बिलाई सहित कई जिले के पदाधिकारीयों में नाराज़गी है। नाराज़ पदाधिकारी कैट में शमिल हो सकते हैं। इसमें एक चैंबर के बड़े पदाधिकारी का भी नाम आ रहा है।
छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स: पूर्व अध्यक्ष अमर पारवानी ने चुनाव के खिलाफ दायर की याचिका
