मुंगेली में अब ऑनलाइन मिलेगी पीएम और एमएलसी रिपोर्ट, पुलिस को बड़ी सुविधा
मुंगेली।अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट (पीएम रिपोर्ट) और मेडिको लीगल सर्टिफिकेट (एमएलसी) के लिए पुलिस को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। एक क्लिक पर ये रिपोर्ट ऑनलाइन उपलब्ध होगी।जिला अस्पताल मुंगेली में आयोजित समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने जानकारी दी कि सीसीटीएनएस पोर्टल से अब पुलिस को तत्काल ऑनलाइन पोस्टमार्टम एवं मेडिको लीगल रिपोर्ट प्राप्त होगी। इससे जांच कार्य में तेजी आएगी और विवेचना में होने वाली देरी खत्म होगी।
एसपी भोजराम पटेल ने बताया कि नए कानून लागू होने के बाद सीसीटीएनएस पोर्टल में एमएलसी के माध्यम से पीएम और एमएलसी रिपोर्ट की प्रविष्टि का विकल्प उपलब्ध कराया गया है। पहले अस्पताल से रिपोर्ट मिलने में समय लगता था जिससे विवेचना प्रभावित होती थी, लेकिन अब सीधे पोर्टल पर रिपोर्ट उपलब्ध होने से यह समस्या खत्म होगी।इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक ने अस्पताल परिसर में एमएलसी पोर्टल से जुड़ी समस्याओं के निराकरण हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। इसमें पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों और चिकित्सकों को पोर्टल की तकनीकी जानकारी दी गई।
कार्यशाला में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मयंक तिवारी, सिविल सर्जन डॉ. एम.के. राय, एएमओ संदीप पाटिल सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं पुलिस अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।