
रायपुर। प्रदेश के लाखों गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को बड़ा झटका लगने वाला है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने ऐलान किया है कि 1 सितम्बर से छत्तीसगढ़ के प्राइवेट अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड से कैशलेश इलाज की सुविधा बंद कर दी जाएगी।IMA ने साफ कहा है कि यह निर्णय मजबूरी में लिया गया है क्योंकि लंबे समय से अस्पतालों को इलाज का भुगतान नहीं किया गया। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि लगभग छह महीने से योजना के तहत इलाज का खर्च नहीं मिला है, जिससे प्राइवेट अस्पताल अब इस सेवा को जारी रखने में असमर्थ हैं।
गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों पर असर
आयुष्मान भारत योजना के तहत अब तक लाखों लोगों को कैशलेश इलाज की सुविधा मिलती रही है। ऐसे में इस फैसले का सीधा असर प्रदेश के उन गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों पर पड़ेगा जो निजी अस्पतालों में बिना पैसे दिए इलाज करा पाते थे।
सरकार से समाधान की उम्मीदI
MA ने कहा है कि यदि सरकार समय पर भुगतान करती है तो सेवा फिर से शुरू हो सकती है। उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में सरकार और एसोसिएशन के बीच चर्चा कर कोई ठोस समाधान निकाला जाएगा, ताकि गरीब मरीजों को परेशानी न झेलनी पड़े।