प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

सीएम साय जापान और साउथ कोरिया के लिए हुए रवाना, कहा-प्रदेश की नई उद्योग नीति को लेकर जा रहे है, यहां निवेश के लिए उद्यमियों को करेंगे आमंत्रित

Share this

रायपुर। सीएम साय जापान और साउथ कोरिया के लिए रवाना हुए। माना एयरपोर्ट में उन्होंने कहा, “आज जापान और साउथ कोरिया का प्रवास है…जापान और साउथ कोरिया में इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल और फूड प्रोसेसिंग, इन तीनों क्षेत्रों में अच्छा काम है और छत्तीसगढ़ में भी इस क्षेत्र में अपार संभवानाएं हैं।

हम अपने प्रदेश की नई उद्योग नीति को लेकर जा रहे हैं और यहां निवेश के लिए उद्यमियों को आमंत्रित करेंगेज्” दरअसल, सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार जापान के ओसाका में 13 अक्टूबर 2025 तक वल्र्ड एक्सपो 2025 आयोजित हो रही है। इसमें छत्तीसगढ़ अपनी धरोहर और विकास यात्रा का प्रदर्शन करेगा। इस प्रतिष्ठित आयोजन में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को विशेष आमंत्रण मिला है।

सीएम के पहले विदेश दौरे का उद्देश्य राज्य में निवेश बढ़ाना, औद्योगिक विकास को गति देना और इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में नए अवसर तलाशना है। दक्षिण कोरिया और जापान दौरे के दौरान वे उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे। संभावना है कि इन बिजनेसमैन को प्रदेश में इनवेस्टमेंट करने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं। सीएम साय के साथ प्रदेश के मुख्य सचिव अमिताभ जैन भी रहेंगे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *