रायपुर। छत्तीसगढ़ के भारतीय जनता पार्टी के सांसद बुधवार को नई दिल्ली में उप राष्ट्रपति पद के एनडीए प्रत्याशी सी.पी. राधाकृष्णन से मुलाकात की। इस दौरान उप राष्ट्रपति उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन ने अपने पक्ष में समर्थन करने की अपील की। इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू सहित संतोष पाण्डेय, विजय बघेल, बृजमोहन अग्रवाल, रूपकुमारी चौधरी, महेश कश्यप, राधेश्याम राठिया, भोजराज नाग, चिंतामणि महाराज, कमलेश जांगड़े और देवेन्द्र प्रताप सिंह मौजूद रहे।
छत्तीसगढ़ के भाजपा सांसदों ने की उपराष्ट्रपति उम्मीदवार राधाकृष्णन से भेंट
