नई दिल्ली। अगर आप भी कहीं बाहर जाने की योजना बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, रेलवे ने एक बार 12 ट्रेनों को रद्द कर दिया है जबकि, 14 ट्रेनों के रूट बदल दिए हैं। जिससे की लाखों रेल यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। मिली जानकारी के अनुसार, गोरखपुर-गोण्डा रेल खण्ड पर गोविन्दनगर-टिनिच-गौर-बभनान (24.64 किमी.) के बीच ऑटोमेटिक सिग्नल के कमीशन के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग काम किया जाना है। जिसके चलते ब्लॉक किया गया है।
बता दें कि, उत्तर पूर्व रेलवे के गोरखपुर-गोंडा रेलखंड पर आधुनिक सिग्नलिंग सिस्टम के लिए कार्य शुरू हो गया है जिसके चलते 18 से 21 अगस्त तक रेल यातायात प्रभावित रहेगा। ऐसे में रेलवे ने 12 ट्रेनों को रद्द कर दिया और कुल 14 ट्रेनों के मार्ग बदल दिए गए हैं। रेलवे ने सभी यात्रियों से इस असुविधा के लिए खेद प्रकट की है।
डायवर्ट की गई ट्रेनें
गोमतीनगर से 18 अगस्त को खुलने वाली 15078 डाउन गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं होगा। वहीं कटिहार से 18 अगस्त को खुलने वाली 15707 अप कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस कटिहार से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी।
Train Cancelled: ये ट्रेने हुई रद्द
रद्द की गई ट्रेनों में लखनऊ-गोरखपुर एक्सप्रेस और गोमतीनगर-छपरा एक्सप्रेस शामिल हैं। 19 अगस्त को गोरखपुर-लखनऊ-गोरखपुर एक्सप्रेस, लखनऊ- पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस और गोरखपुर-सीतापुर सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस नहीं चलेंगी।इसके अलावा भटनी-अयोध्या धाम-भटनी मेमू, गोरखपुर- बहराइच- गोरखपुर एक्सप्रेस और नकहा-नीतनवा-नकहा सवारी गाड़ी भी रद्द रहेंगी। गोरखपुर-गोंडा ट्रेनें 18 और 19 अगस्त को नहीं चलेंगी। गोंडा-गोरखपुर सवारी गाड़ी 19 और 20 अगस्त को रद्द रहेगी। सीतापुर सिटी-गोंडा और सीतापुर-शाहजहांपुर-सीतापुर एक्सप्रेस का संचालन भी प्रभावित होगा। गोरखपुर-बढ़नी सवारी गाड़ी और गोंडा-गोरखपुर ट्रेन 20 और 21 अगस्त को रद्द रहेंगी।