कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है । जहां एक प्रेमी ने महिला से रेप के बाद हत्या कर दी है। इतना ही नहीं वारदात को छुपाने के लिए युवक ने महिला की लाश को बोरी में भरकर नाले में फेंक दिया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी प्रेमी और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, यह पूरा मामला कोरबा जिले के कोरबी पुलिस चौकी क्षेत्र का है। जहां 35 साल की महिला का लंबे समय से गांव के उमेंद्र प्रसाद बिंझिया (45) से अफेयर था। तभी आरोपी उमेंद्र प्रसाद ने उसे घर छोड़ने के बहाने जंगल में ले जाकर अपने दो दोस्त संतराम उर्फ छोटू (28) और गुलाम सिंह के साथ मिलकर गैंगरेप किया। जब महिला ने शिकायत की बात कही तो आरोपियों ने उसकी गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी। सिर्फ इतना ही नहीं लाश को बोरे में भरकर नाले में फेंक दिया।
घटना का खुलासा तब हुआ जब महिला का काफी दिनों तक कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद परिजनों इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। पुलिस ने जब छानबीन शुरू की तो पता चला की महिला की आखिरी मुलाकात उमेंद्र प्रसाद बिंझिया से ही हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना पूरा जुर्म कबूल लिया।
आरोपी प्रेमी ने पुलिस को बताया कि, महिला 28 जुलाई को राशन लेने के लिए सोसाइटी निकली थी। तभी आरोपी उमेंद्र ने महिला को घर छोड़ने के बहाने जंगल ले गया और दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले को लेकर जांच कर रही है।