रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है। जहां राजधानी में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में सीएम मुख्यरूप से शामिल हुए। वहीं आज वो दोपहर 12:00 बजे रायपुर से सूरजपुर के लिए रवाना होंगे। जहां वे नवीन भाजपा जिला कार्यालय का लोकापर्ण करेंगे।
इसके साथ ही सीएम दोपहर 3:00 बजे छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव कार्यक्रम का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे और शाम 4:00 बजे रायपुर के लिए रवाना होंगे। इस दौरान उनके साथ कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, उपमुख्यमंत्री अरूण साव भी शामिल हो सकते हैं।
बता दें कि, आज राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के तीन विधायक गुरु खुशवंत साहेब, राजेश अग्रवाल और गजेंद्र यादव ने मंत्री पद की शपथ ली। जिन्हें राज्यपाल रमेन डेका ने तीनों विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई। इस दौरान राजभवन में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।