रायपुर वॉच

गुरुकुल महिला महाविद्यालय में महिला सशक्तिकरण हेतु एन.जी.ओ. मैनेजमेंट ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट कैंप का उद्घाटन समारोह

Share this

रायपुर, 19 अगस्त 2025
महिला सशक्तिकरण और आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में गुरुकुल महिला महाविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ एवं महिला प्रकोष्ठ द्वारा नेशनल वीमेन हेल्पलाइन एवं नेशनल सोशल इकनॉमिक्स डेवलपमेंट प्रोजेक्ट फॉर वीमेन ¼Under STEP½ के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय एन.जी.ओ. मैनेजमेंट ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट कैंप का शुभारंभ आज हुआ।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि, प्रथम नागरिक माननीय महापौर मीनल चौबे महोदया ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर प्रशिक्षक डॉ. सुनील कुमार सिंह एवं सोमा बरेथ मैडम, शासी निकाय के अध्यक्ष, श्री अजय तिवारी, सचिव, श्रीमती शोभा खंडेलवाल एवं डॉ संध्या गुप्ता, प्राचार्य उपस्थित रहीं।
स्वागत भाषण में प्राचार्या महोदया ने STEP योजना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम महिलाओं को संगठित, प्रशिक्षित एवं रोजगारोन्मुख बनाने में सहायक सिद्ध होंगे।
अध्यक्ष महोदय ने महिला नेतृत्व और NGO प्रबंधन के क्षेत्र में अवसरों पर अपने विचार रखे।
महापौर महोदया ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में छात्राओं को बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ सभी को किसी ना किसी कौशल में दक्षता हासिल करना चाहिए जिससे वो अपनी पहचान समाज में बना सकें। महापौर महोदया ने अपने छात्र जीवन संस्मरण छात्राओं से साझा किया।
पटना से आये प्रशिक्षक डॉ. सुनील सिंह ने महिला नेतृत्व, NGO प्रबंधन एवं रोजगार अवसरों पर छात्राओं को जानकारी दी एवं बताया कि स्वयं का विश्लेषण अपने जीवन में मुकाम हासिल करने के लिए बहुत आवश्यक है। स्व-विश्लेषण से आप अपने व्यक्तित्व को समझ पाते है और सही दिशा में अपना जीवन जी सकते है।
रायगढ़ घराने की कथक नृत्यांगना सुश्री सोमा बरेथ ने छात्राओं को बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ नृत्य कला में दक्षता हासिल कर अपने जीवन को एक नई दिशा दिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ से उन्होंने नृत्य की शिक्षा गुरु मांडवी मैडम एवं डॉ. जितेश गडपेले से प्राप्त किया है और वर्तमान में जबलपुर में एक स्कुल में कथक नृत्य की शिक्षिका है। छात्र से शिक्षिका तक का सफर उन्होंने छात्राओं से साझा किया एवं बताया कि किसी भी काम को लगन एवं निष्ठा से करने पर मंजिल तक हम जरुर पहँुचते है। सुश्री सोमा बरेथ ने कथक नृत्य की मोहक प्रस्तुति दिया एवं छात्राओं को कथक नृत्य की जानकारी दी।
नेशनल वीमेन हेल्पलाईन ने महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. संध्या गुप्ता को राष्ट्रीय महिला शक्ति सम्मान से महापौर महोदया द्वारा सम्मानित कराया।
कल 20/08/2025 को प्रतिभागियों को NGO संचालन, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, फंडिंग, कानूनी प्रक्रियाओं और टीम बिल्डिंग पर प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन समारोह में प्रशिक्षकों द्वारा फैशन शो का आयोजन किया जायेगा। इस फैशन शो का मुख्य आकर्षण माननीय महापौर महोदया का छात्राओं के साथ रैम्प वॉक है। समापन समारोह में महाविद्यालय के शिक्षक, प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित रहंेगे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *