कल होगा छत्तीसगढ़ कैबिनेट का विस्तार, तीन नए चेहरे होंगे शामिल…बिलासपुर को प्रतिनिधित्व देने की कवायद तेज
रायपुर। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार की तारीख तय हो गई है। बुधवार को तीन नए विधायकों को साय सरकार के कैबिनेट में शामिल किया जाएगा। राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। हालांकि, अब तक यह तय नहीं हो पाया है कि किन तीन विधायकों को मंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
राजनीतिक गलियारों में कई नामों की चर्चा तेज है। इनमें मुख्य रूप से अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, आरंग विधायक खुशवंत साहेब और दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव का नाम शामिल है। गजेंद्र यादव के पिता आरएसएस के प्रांत संचालक रह चुके हैं और यादव समाज की व्यापक जनसंख्या को देखते हुए उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की संभावना प्रबल मानी जा रही है। वहीं, अनुसूचित जाति वर्ग से प्रतिनिधित्व देने के लिए सतनामी समाज के नेता खुशवंत साहेब का नाम भी मजबूत माना जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक भाजपा का शीर्ष नेतृत्व 14 सदस्यीय मंत्रिमंडल बनाने पर सहमत हो चुका है। इस लिहाज से नए नामों पर अंतिम मुहर लगने का इंतजार है। सोमवार को दिनभर विस्तार को लेकर कयासबाजी चलती रही। यहां तक कि मुख्यमंत्री निवास में कई विधायकों की मौजूदगी ने चर्चाओं को और हवा दी। हालांकि देर शाम खबर आई कि मंत्रिमंडल विस्तार अब बुधवार को होगा।
गौरतलब है कि रायपुर संभाग से इस समय केवल मंत्री टंकराम वर्मा ही मंत्रिमंडल में शामिल हैं। ऐसे में राजनीतिक समीकरण साधने के लिए इस क्षेत्र से एक और विधायक को मंत्री बनाए जाने की संभावना प्रबल है। इसी कड़ी में अम्बिकापुर से राजेश अग्रवाल, बिलासपुर से अमर अग्रवाल और रायपुर संभाग से खुशवंत साहेब का नाम सबसे आगे चल रहा है।