फर्जी दस्तावेज़ से शिक्षक बना, अब हुई बर्खास्तगी
जांजगीर-चांपा। लंबे समय से प्रदेश में फर्जी प्रमाणपत्रों के सहारे सरकारी नौकरी पाने की शिकायतें मिलती रही हैं। मौजूदा सरकार ने इस पर गंभीर रुख अपनाते हुए जिलों को जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में जांजगीर-चांपा जिले से बड़ी कार्रवाई सामने आई है।
नवागढ़ ब्लॉक के प्राथमिक शाला बेल्हा में पदस्थ सहायक शिक्षक एल.बी. जनकराम चौहान को बर्खास्त कर दिया गया है। उन पर आरोप था कि उन्होंने नौकरी पाने के लिए फर्जी प्रमाणपत्र प्रस्तुत किए। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कराए गए सत्यापन में यह आरोप सही पाए गए।