प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

Weather Update : छत्तीसगढ़ के इन क्षेत्रों में आज होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जताई संभावना

Share this

रायपुर. नए मौसम सिस्टम के कारण प्रदेश में बारिश की गतिविधि बढ़ रही है, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से हल्की राहत मिली है. दक्षिण छत्तीसगढ़ में आज असर देखने को मिल सकता है, यहां कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं कुछ इलाकों में बादल गरजने-चमकने के साथ बिजली गिरने के आसार बने हुए हैं.

पिछले 24 घंटों में बस्तर और दुर्ग संभागों के एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा हुई. इस दौरान सबसे ज्यादा तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस बिलासपुर में दर्ज किया गया है.

यहां हुई बारिश

छिंदगढ़ 10, सुकमा 9, डौंडीलोहारा 9, बकावंड 8, बड़े बचेली 8, गादीरास 7, कटेकल्याण 7, दोरनापाल 7, बस्तर 6, गंगालूर 5, मर्दापाल 5, जगरगुंडा 5, भनपुरी 5, धनोरा 5, सरोना 5, लोहंडीगुड़ा 5, कुमरदा 4, नारायणपुर 4, बड़ेराजपुर 4, कुआकोंडा 4, बीजापुर 4 और कई स्थानों पर 4 सेमी से भी कम.

रायपुर में कैसा रहेगा मौसम

राजधानी रायपुर में आज बादल छाए रह सकते हैं. बादल गरजने-चमकने के साथ बूंदाबांदी की संभावना है. इस दौरान तापमान 24 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.

कई जिलों में यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी

बीजापुर, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, अचानक तेज हवा (30-40 KMPH) के साथ मध्यम वर्षा की संभावना है. मौसम विभाग ने इन सभी क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, दुर्ग में हलकी वर्षा की संभावना है. इन क्षेत्रों में यलो अलर्ट जारी किया गया है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *