प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

नेशनल हाईवे में देर रात दर्दनाक हादसा, सड़क पर बैठे मवेशियों को ट्रक ने रौंदा, 9 की मौत

Share this

राजनांदगांव : शहर राष्ट्रीय राजमार्ग में इंदामारा चौक के समीप देर रात अज्ञात ट्रक की ठोकर से सड़क पर बैठी मवेशियों की मौत हो गई। ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि एक के बाद एक मवेशियां ट्रक की चपेट में आती चले गई। जिससे गाय, बछड़े सहित 9 मवेशियों की मौत हुई है।

बताया जा रहा है कि ढाबे के ठीक सामने मवेशी सड़क के किनारे बैठी हुई थी, इस दौरान एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक द्वारा ओवरटेक करते हुए मवेशियों को अपनी चपेट में लिया गया । इस हादसे में घटनास्थल पर ही सड़क पर बैठी मवेशियों की मौत हो गई। उक्त घटना रात लगभग 2:30 बजे के आसपास की बताई जा रही है । सुबह लोगों ने मवेशियों को सड़क पर मृत अवस्था में देखा और पुलिस प्रशासन को मामले की सूचना दी। ट्रक की तेज रफ्तार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ट्रक की चपेट में आई मवेशिया कुछ दूर तक ट्रक के साथ ही घसीटते हुए चले गई।

हादसे की सूचना मिलने पर सुबह सीएसपी पुष्पेंद्र नायक और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची। मवेशियों की मौत के मामले में सीएसपी का कहना है कि मृत मवेशियों को सम्मान पूर्वक दफनाया गया है। वहीं सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अज्ञात ट्रक और चालक की तलाश की जा रही है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *