तखतपुर में युवक की संदिग्ध मौत
सीढ़ी से गिरा या हत्या? परिजनों ने लगाए करंट और पिटाई के आरोप
बिलासपुर। तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जरेली में रविवार सुबह एक युवक की संदिग्ध मौत ने सनसनी फैला दी। ग्राम जरेली स्थित शिव ट्रेडर्स की सीढ़ियों के नीचे युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान ग्राम नगोई निवासी अर्जुन पात्रे (32) के रूप में हुई है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में आशंका है कि युवक चोरी की नीयत से दुकान में घुसा और उतरते समय सीढ़ी से गिरकर उसकी मौत हो गई। हालांकि, परिजनों ने इस घटना को हत्या करार देते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं।
परिजनों का आरोप – करंट और पिटाई से गई जान
मृतक के पिता अशोक पात्रे और मां केवरा पात्रे का कहना है कि उनके बेटे को करंट लगाया गया और बेरहमी से पीटा गया। उन्होंने दावा किया कि अर्जुन के हाथ जले हुए थे और पीठ पर चोट के निशान भी मौजूद थे। परिजनों का आरोप है कि दुकान संचालक ने सीसीटीवी फुटेज दिखाने से भी इनकार कर दिया और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण स्पष्ट हो पाएगा। साथ ही सीसीटीवी फुटेज की जांच और दुकान संचालक से पूछताछ की जा रही है।