बिलासपुर वॉच

पति को नापसंद पड़ी पत्नी की सहेली, विवाद पहुंचा थाने

Share this

पति को नापसंद पड़ी पत्नी की सहेली, विवाद पहुंचा थाने

बिलासपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जेपी विहार में शिक्षिका के घर हुई मारपीट और तोड़फोड़ की घटना ने नया मोड़ ले लिया है। दो सहकर्मी शिक्षिकाओं की दोस्ती अब दुश्मनी में बदल गई है। इस पूरे विवाद में दोनों पक्षों की शिकायतें थाने तक पहुंचीं और मामला उलझता चला गया।

जेपी विहार निवासी शिक्षिका मीनाक्षी शर्मा और सिरगिट्टी के सूर्या विहार निवासी शिक्षिका नेहा पांडेय एक ही स्कूल में कार्यरत हैं। शुरू में दोनों परिवारों के बीच घनिष्ठ संबंध थे, लेकिन मीनाक्षी के पति मुकेश शर्मा को पत्नी की सहेली नेहा की नजदीकी पसंद नहीं थी। यही वजह रही कि मीनाक्षी ने नेहा से दूरी बनानी शुरू की।

इसी बात को लेकर दोनों सहेलियों के बीच खटपट बढ़ी। आरोप है कि नाराज होकर नेहा ने अपने पति सोनू प्रकाश के साथ 10 अगस्त की रात करीब 10:30 बजे मीनाक्षी के घर पहुंचकर विवाद किया और मारपीट की। बीच-बचाव करने आए पति मुकेश और बच्चों से भी धक्का-मुक्की हुई।

इसके बाद तनाव और बढ़ गया। बताया जाता है कि अगले ही दिन मुकेश शर्मा अपने दो साथियों के साथ नेहा के घर पहुंचे। दरवाजा नहीं खोलने और गाली-गलौज की स्थिति में गुस्से में उन्होंने तोड़फोड़ कर दी। घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मुकेश और उसके साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जो अब जमानत पर बाहर हैं।

रिहाई के बाद पीड़ित दंपत्ति ने सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपकर दावा किया है कि पहले हमला उन्हीं पर किया गया था। उनका आरोप है कि नेहा आए दिन उनके बीच विवाद खड़ा करती थी और मीनाक्षी को पति के खिलाफ भड़काती थी।

दंपत्ति का कहना है कि पुलिस ने मामूली धाराओं में अपराध दर्ज किया है, जबकि वे दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और न्याय की मांग कर रहे हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *