देश दुनिया वॉच

Crime News : मेरठ हत्याकांड जैसा मामला, नीले ड्रम में मिला युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी

Share this

राजस्थान।  उत्तर प्रदेश के मेरठ हत्या कांड की तरह ही राजस्थान से भी नीले ड्रम हत्याकांड जैसा एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक को मारकर नीले ड्रम में डालकर नमक डाल दिया गया। सिर्फ इतना ही नहीं मृतक की पत्नी और तीनों बच्चे गायब है। बताया गया कि, युवक किराए के मकान में रहता था। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।

दरअसल, यह पूरा मामला राजस्थान के खैरथल तिजारा जिले के किशनगढ़ कस्बे के वार्ड नंबर 14 का है। जहां घर की ऊपरी मंजिल पर रह रहे एक व्यक्ति का शव अर्द्ध नग्न अवस्था में किचन में रखे नीले ड्रम में मिला। घटना की जानकारी तब हुई जब ड्रम से दुर्गंध लगी। जिसके बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस टीम ने एफएसएल टीम को बुलाया और किचन से ड्रम को बाहर निकलवाया। जिसे देखकर उनके भी होश उड़ गए।

पत्नी और तीनों बच्चे गायब

पुलिस ने बताया कि, ड्रम के अंदर शव डालकर उसके ऊपर नमक डाल दिया गया था, ताकि शव जल्दी सड़े ओर दुर्गंध न आए। वहीं बताया गया कि, घटना के समय मकान मालिक और उसके दोनों बेटे घर से बाहर थे। हैरानी की बात तो ये है कि, घटना के बाद से ही मकान मालिक , मृतक की पत्नी और तीनों बच्चे गायब है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *